यूपी में ठंड का प्रकोप शुरू, बारिश और ओले गिरने से इन जिलों में आज स्कूल बंद 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में देर रात ओले गिरे। जिसकी वजह से ठंड अपने प्रचंड रूप की ओर बढ़ चुकी है, ऐसे में कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। गाजियाबाद में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी समेत कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बारिश होने से शीतलहर बढ़ गई है। इस बीच यूपी के सहारनपुर समेत दो जिलों में आज स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। दरअसल,  बारिश से कुछ सेक्टरों में बिजली की लाइन में फॉल्ट हुआ और इससे कई घंटे तक सप्लाई भी ठप रही। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को शहर में 6 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी शनिवार को भी बारिश हो सकती है।

मुजफ्फरनगर में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी

यूपी में हुई बारिश के बाद ठंड का पारा और भी अधिक चढ़ गया है। जिसकी वजह से सहारनपुर जनपद समेत दो जिलों के 8वीं तक के स्कूलों को आज (28 दिसंबर) बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।  यह आदेश डीएम ने जारी किया है। डीएम के निर्देश पर जिला बेसिक अधिकारी यानी BSA ने नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक के विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा की। वहीं, मुजफ्फरनगर में 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित हुई है।

आपको बता दें कि दिल्ली, पंजाब, जम्मू कश्मीर में पहले ही सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया। हाल ही में राजस्थान सरकार की तरफ से भी 25 दिसंबर से स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की गई थी और दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा में भी विंटर वेकेशन का ऐलान कर दिया गया है। हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लिखा कि हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। स्कूल 16 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे।

 महत्वपूर्ण बिंदु

  • मौसम वैज्ञानिक के अनुसार क्लाइमेट चेंज के चलते सर्दी देरी से आ रही है।
  • दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में हुई बारिश वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण हुई है।
  • अभी एक दिन और बारिश झेलनी होगी। दो दिन लगातार बारिश होने के बाद तेज सर्दी के साथ शीत लहर भी जल्दी दस्तक देगी। शनिवार के बाद घना कोहरा रहने संभावना है।

 

Related Articles

Back to top button