02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है. किसानों को तड़पा रही है, जिस तरह से हमने पिछले साल भी देखा किसान अपने मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे थे. किसानों से जुड़े जितने भी गोदाम है, सरकार उसे गौतम अडाणी को दे चुकी है।

2 यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का कार्यक्रम जारी हो गया है। यह सत्र 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। बता दें कि इस सत्र में नौ अध्यादेश आएंगे। शीतकालीन सत्र में 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच होने की संभावना है।

3 सर्दी के के मौसम में बिजली कटौती से परेशान लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने सर्दी के मौसम में पीक आवर्स के दौरान बिजली कटौती नहीं करने का निर्देश दिया है। इसके लिए रोस्टर तैयार किए जाएंगे। साथ ही सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति लाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

4 यूपी के एटा की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विपिन वर्मा डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो यूपी रोडवेज की बस को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी विधायक एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी रास्ते में उन्होंने रोडवेज को गड्ढे में फंसा देखा, जिसके बाद वो अपनी गाड़ी से उतरे और बस को धक्का लगाने लगे. इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया.

5 ताजमहल के यलो जोन में पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए यातायात पुलिस ने नई योजना बनाई है। टूरिस्ट वाहनों के लिए अलग से पिकअप और ड्राॅप पॉइंट बनाया जाएगा। सप्ताहांत पर ई-रिक्शा और ऑटो को पुरानी मंडी से आरके स्टूडियो की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

6 बेंगलुरु के तकनीकी विशेषज्ञ दिवंगत अतुल सुभाष का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसी बीच उनके वकील दिनेश मिश्रा ने उनकी ‘आत्महत्या’ पर दुख व्यक्त किया और कहा कि उन्हें बताना चाहिए था. उन्होंने आगे कहा कि अदालत की भरण-पोषण राशि अगर अधिक थी, तो बच्चे के लिए 40,000 की राशि पर विवाद हो सकता था।

7 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में सनातन धर्म के ध्वज वाहक 13 अखाड़े अपनी-अपनी समृद्ध धार्मिक परंपराओं को संरक्षित रखते हुए समय के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं। डिजिटल युग के मौजूदा दौर में इन अखाड़ों ने भी अपने प्रबंधन में डिजिटलाइजेशन का सहयोग लेना शुरू कर दिया है। अखाड़े अपना-अपना डाटा बेस तैयार कर रहे हैं। अखाड़े की ऑडिट में इससे बहुत मदद मिलती है।

8 मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह समिति ने पूजा स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं में हस्तक्षेप करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दायर किया है। समिति का कहना है कि पूजा स्थल अधिनियम के खिलाफ याचिकाओं के निर्णय से आवेदक पर सीधे तौर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना है क्योंकि वह कृष्ण जन्मभूमि के संबंध में दावों का विरोध कर रहा है।

9 सीएम योगी ने कर्मा देवी समूह के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने कहा कि पूर्वांचल अब उजाड़ नहीं रहा बल्कि शिक्षा और मेडिकल के क्षेत्र में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब निजी क्षेत्र में शिक्षा और अस्पताल खुल रहे हैं।

10 पीएम मोदी के प्रयागराज जाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। ऐसे में बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में लगभग सात हजार करोड़ रुपये की लगभग छह सौ परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें प्रमुख रूप से किला स्थित अक्षयवट समुद्रकूप कारिडोर हनुमान मंदिर कॉरिडोर श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर तथा भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर शामिल है। इन परियोजनाओं के लोकार्पण से प्रयागराज के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button