02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अधिकारियों के साथ मीटिंग की है जिसमें नए आपराधिक कानूनों को लेकर निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी को लागू तीन नये कानूनों की प्रगति पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण मार्च 2025 तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि नये कानूनों के क्रियान्वयन के लिए उपयोगी अभी उपकरणों की उपलब्धता यथाशीघ्र क्रय कर लिया जाए.

2 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को निष्पक्ष और नकल विहीन कराने के बाद और सरकार का आगे पीसीएम प्री की परीक्षा को भी शुचिता के साथ कराने की तैयारी में जुट गई है ताकि किसी तरह का कोई विवाद न हो सके. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और डीएम को इस संबंध में निर्देश दिए हैं और पीसीएस प्री परीक्षा को नकल विहीन कराने के आदेश दिए.

3 कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “मैंने अपने 45 साल के संसदीय जीवन में इस तरह सरकार द्वारा संसदीय भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना नहीं देखा। भाजपा की सरकार ने संसद में यह काला अध्याय लिखा है। हफ्तों तक उन्होंने सदन नहीं चलने दिया। विपक्ष पर तो आरोप लगते ही रहे हैं, जब भाजपा विपक्ष में थी तो उस पर भी लंबे आरोप लगते रहे लेकिन सत्ता पक्ष कभी ऐसा नहीं करता। उनकी इस राजनीति को मैं छिछली और घटिया राजनीति मानता हूं…”

4 यति नरसिंहानंद मामले में मोहम्मद जुबैर को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने जुबैर की गिरफ्तारी पर छह जनवरी, 2025 तक के लिए रोक लगा दी. विवादित महंत यति नरसिंहानंद की सहयोगी उदिता त्यागी की शिकायत पर जुबैर के खिलाफ धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने और अन्य कई आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. जुबैर की गिरफ्तारी पर रोक का आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव की पीठ ने पारित किया.

5 बीते दिनों से चर्चा में रही मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव को लेकर भाजपा नई नई योजनाएं बना रहा है। वहीं इसी बीच सीएम योगी ने ने मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ मिल्कीपुर वि‍धानसभा सीट पर आगामी उपचुनाव के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की.

6 महाकुम्भ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यात्रियों के लिए भी खास इंतजाम किये जा रहे हैं। ऐसे में 2025 लखनऊ से महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 50 नई बसें चलाई जाएंगी। शटल सेवा के रूप में चलने वाली सभी 50 बसें नई होंगी। यह बसें भी जनवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। आपको बता दें क‍ि रोजाना 400 बसों का आवागमन होगा। इलेक्ट्रिक बसें भी कुंभ क्षेत्र में ही दौड़ेंगी।

7 समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बार फिर भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ने दावा किया कि उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों से ‘‘बेहतर कलाकार’’ कभी नहीं देखा है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक अभिनेत्री के रूप में अपने करियर में भाजपा सांसदों – प्रताप चंद्र सारंगी, मुकेश राजपूत और एस. फांगनोन कोन्याक से ‘‘बेहतर कलाकार’’ कभी नहीं देखा है.

8 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। इसे लेकर हर जिलों में तैयारियां की जा रही हैं। इसी बीच बता दें कि महाकुंभ के दौरान वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और साफ-सफाई की निगरानी के लिए 220 सर्विलांस कैमरे लगाए जाएंगे। कनाडा के टोरंटो रेलवे की तर्ज पर वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के हर आगमन और निकास मार्ग के अलावा सभी प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया सर्विलांस कैमरों की जद में होंगे।

9 उत्तर प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए किट खरीदी जाएगी। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण अभियान के तहत छात्राओं को सबल बनाया जाएगा। विद्यालयों में मास्टर ट्रेनर छात्राओं को प्रशिक्षण देंगे। इसके अलावा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूलों में विभिन्न क्लब भी गठित किए जाएंगे। विद्यालयों को पांच-पांच हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है।

10 कांग्रेस के प्रदर्शन में आए युवा कार्यकर्ता गोरखपुर के सहजनवां निवासी प्रभात पांडेय की मौत के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वादी और प्रभात के चाचा मनीष पांडेय भी मौजूद रहे। पुलिस ने सील किए गए कमरा नंबर 30 को खोला और कर्मचारियों से पूछताछ की। वहीं आपको बता दें कि अब इस पूरे मामले की जांच एसआईटी करेगी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने एसआईटी का गठन किया है।

 

Related Articles

Back to top button