02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाकुंभ की तैयारियों के बीच सियात तेज हो गई है। इसी बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले तीनों से महाकुंभ को लेकर योगी सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं. इसके पीछे उनकी खास रणनीति को बड़ी वजह माना जा रहा है. योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बार प्रयागराज में महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अखिलेश यादव इसे लेकर पलटवार करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

2 राजधानी लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हरे राम-हरे कृष्ण के नारे लगाए गए और लोगों ने एक दूसरे को आपस में क्रिसमस की बधाई दी.बता दें कि लखनऊ में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान हरे राम-हरे कृष्ण के नारे लगाए गए और लोगों ने एक दूसरे को आपस में क्रिसमस की बधाई दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां लोग एक सुर में हरे राम हरे कृष्ण के नारे लगा रहे हैं. इस दौरान लोगों में अलग तरह का उत्साह भी देखने को मिला.

3 उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिलने के बाद जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी. पत्र मिलने के बाद जब यहां खुदाई की गई तो तीन मंजिला रानी की बावड़ी मिली. जिसके उत्खनन का कार्य मौके पर चल रहा है. वहीं, एएसआई की टीम भी मौके पर पहुंची है और सर्वे कर रही है.

4 आज वीर बाल दिवस के मौके पर गुरुद्वारों में जमकर भीड़ है। वहीं इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सिखों के पवित्र ग्रंथ को सिर पर रखकर पालकी लेकर चले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति लेकर आए।

5 प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किये। जिसपे इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के इन सभी सवालों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो सपा मुखिया को चुभ सकता है. डिप्टी सीएम ने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान का जिक्र कर 2013 के कुंभ को याद दिलाया है.

6 महाकुंभ में सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर परिस्थिति में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान का पूरा सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। इसी क्रम में महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है।

7 नए गोरखपुर के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। जीडीए ने समझौते के आधार पर जमीन लेने के साथ ही अनिवार्य अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस पूरी प्रक्रिया में छह-सात माह का समय लगेगा। जानिए पूरी प्रक्रिया और मुआवजा वितरण की जानकारी। अब तक बालापार और मानीराम राजस्व ग्राम में 175 एकड़ जमीन क्रय की जा चुकी है।

8 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से UPPSC PCS 2024 प्रीलिम्स एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई है। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं आपको बता दें कि अभ्यार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 30 दिसंबर 2024 तक का समय दिया गया है।

9 पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में 8 सड़कों के कायाकल्प को लेकर तैयारियां ने जोर पकड़ लिया है. भूमि पूजन के बाद अब इन सड़कों की निगरानी के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है. इनमें सात विभाग शामिल किए गए हैं. सीएम ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट शहरी स्कीम फेज-1 के तहत वाराणसी नगर में कुल 8 सड़कों का चयन किया गया है. इन्हें उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी और विभागों के काम का आकलन आईआईटी बीएचयू करेगा.

10 यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का फिजिकल शुरू हो गया है।सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के बाद जारी कटऑफ सूची में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षा बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में परीक्षा के पहले दिन करीब 6000 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button