UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की Answer Key जारी
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC पीसीएस 2024 प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर रिलीज कर दी गई है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2024 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया गया था। एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया गया था। वहीं अब एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है। परीक्षार्थी इसे पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। अब ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को जनरल स्टडीज पेपर I और पेपर II के लिए अलग-अलग अभ्यावेदन भेजने होंगे। उन्हें एक ही सीलबंद लिफाफे में आयोग को सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स भेजने होंगे। इसे परीक्षा नियंत्रक, उच्च गोपनीयता-5 अनुभाग, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज-211018 को संबोधित करना होगा। आपत्ति भेजने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है।
UPPCS 2024 आंसर की ऐसे करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- प्रोविजनल आंसर की के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
- UPPSC PCS आंसर की एक PDF फाइल के रूप में प्रदर्शित होगी।
- आंसर की की जांच करें और उसे डाउनलोड करें, प्रिंट आउट निकाल लें।