02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आगरा में ऐतिहासिक इमारत औरंगजेब की हवेली मुबारक मंजिल को एक बिल्डर ने बुलडोजर चलवा दिया है. जिसके बाद से इसे लेकर सियासी पारा हाई हो गया है। वहीं इसी बीच इसे लेकर अखिलेश यादव ने भारतीय पुरातत्व विभाग पर सवाल उठाए. उन्होंने निशाना साधा और केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि खंडित हिस्से के पुनर्निमाण कराया जाए और जो हिस्सा बचा है उसका सरंक्षण सुनिश्चित किया जाए.

2 संभल मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच मस्जिद कमेटी ने संभल की जिला अदालत में दाखिल मुकदमे के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर याचिका दाखिल की गई है. याचिका के जरिए जिला अदालत में दाखिल मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाते हुए उसे रद्द किए जाने की गुहार लगाई गई है.

3 यूपी कस्ता से भाजपा विधायक सौरभ सिंह सोनू पर जानलेवा हमले के मामले में लखीमपुर खीरी जिले के सभी विधायक लामबंद हो गए हैं। उन्होंने पुलिस अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिले के आठों विधायकों ने आज सुबह लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। वहीं इस ममै की जांच चल रही है।

4 कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा न तो उन्हें सीट दे रही है और न ही सिंबल। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में हार मिली। संत कबीर नगर में प्रवीण निषाद की हार में भाजपाइयों का हाथ रहा। डॉ. संजय निषाद ने चेतावनी दी है कि अगर भाजपा नहीं चेती तो 2027 में उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

5 फिरोजाबाद पुलिस के कप्तान सौरभ दीक्षित नए साल में अपराध को खत्म करने के साथ ही अपराधियों को नए जीवन की शुरुआत करने का मौका दे रहे हैं. इसकी शुरुआत रसूलपुर थाने से हुई, यहां थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों का बुलाया. प्रभारी निरीक्षक के फरमान पर रसूलपुर थाने के साथ हिस्ट्री सीटर दौड़े दौड़े चले आए. उन्होंने थाना परिसर में खड़े होकर पुलिस के सकारात्मक संदेश को समझते हुए शपथ ली की भी भविष्य में कभी अब अपराध नहीं करेंगे.

6 बढ़ती ठंड को लेकर स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी किये जा रहे हैं। वहीं इसी बीच राजधानी में अब सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक स्कूल 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से 12 तक के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर तीन के बीच खुलेंगे। स्कूल चाहें तो नौ से 12 तक की कक्षाएं ऑनलाइन करा सकते हैं। यूनिफार्म की बाध्यता नहीं होगी।

7 गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एम्स गोरखपुर के एकमात्र न्यूरो सर्जन डॉ. राहुल गुप्ता ने ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थियेटर और एनेस्थीसिया के डॉक्टरों की कमी से परेशान होकर इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे से एम्स को बड़ा झटका लगा है। अब सिर में चोट और नसों से जुड़े रोगियों को बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ेगा।

8 AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर पूरे देश में पूजा स्थल कानून लागू करने की मांग की है. आचार्य प्रमोद ने ओवैसी को भारत के विभाजन की चाहत रखने वाला आधुनिक जिन्ना बताया. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भारत में कई बार मंदिरों को तोड़ा गया है. बाबर, चंगेज खान, तैमूर लंग, और औरंगजेब जैसे शासकों ने मंदिरों को तोड़ा. ये हमले केवल मस्जिद बनाने के लिए नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी किए गए थे.

9 वाराणसी जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस इसके खिलाफ अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देशानुसार एसीपी चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा के प्रभारी निरीक्षक की पुलिस टीम ने 15000 किलोग्राम जानलेवा प्रतिबंधित मांझा अलग-अलग जगहों से बरामद किया है.

10 दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी शुरू करने वाले डॉक्टर बीडी शर्मा का 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और मुंह के कैंसर की कमांडो सर्जरी भी शुरू की। डॉ. शर्मा ने इंग्लैंड से दूरबीन विधि से प्रोस्टेट की सर्जरी में फेलोशिप प्राप्त की और 1960 में एसएन मेडिकल कॉलेज में शामिल हुए।

 

Related Articles

Back to top button