02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया. जिसके बाद से सियासी गलियारों में जमकर आलोचना होने लगी वहीं अब रमेश बिधूड़ी ने कहा कि अगर कांग्रेस को मेरे बयान से आपत्ति है तो पहले वह लालू यादव से कहे कि वह हेमा मालिनी से माफी मांगें.

2 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, पुज्य बाबूजी कल्याण सिंह जी की 93वीं जयंती के अवसर पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से और उत्तर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। मैं उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। पुज्य कल्याण सिंह जी ने अपना पूरा जीवन देश के गरीबों, पिछड़ों और दलितों के जीवन में उत्थान लाने के लिए समर्पित किया है।

3 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, “भाजपा राज में ज़िम्मेदारी सिर्फ़ कंधों को ही नहीं, हाथों को भी उठानी पड़ती है. कुछ सालों पहले उप्र में एंबुलेंस भी चला करती थी.”

4 इन दिनों सोशल मीडिया पर चस्का हर वर्ग के लोगों को लगा हुआ है। ऐसे में इसमें पुलिस कहां कम है। लेकिन अब वर्दी पहनकर रील बनाने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों पर अब कार्रवाई होगी। पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने निर्देश दिए हैं कि इससे पुलिस की छवि खराब होती है। थाने में संतरी ड्यूटी के दौरान मोबाइल इयर फोन ब्लूटूथ आदि का इस्तेमाल करने पर भी कार्रवाई की जाएगी। मानना है कि शिष्टाचार संवाद नीति में इसे गलत माना गया है।

5 चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह के एक बयान से बवाल मच गया है, दरअसल इंटरव्यू के दौरान सांसद ने कहा कि संभल में जो बावड़ी मिली है वह राजा-महाराजाओं के अय्याशी का अड्डा थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह के कमेंट और पोस्ट किए जा रहे हैं। कई लोग सांसद के बयान को अशोभनीय और शर्मनाक बता रहे हैं।

6 महाकुंभ 2025 में मुसलमानों की एंट्री को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं इसी बीच मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान सामने आया है. शहाबुद्दीन ने कहा है कि, “वक्फ की जमीन पर महाकुंभ आयोजित हो रहा है, फिर भी हम कोई विरोध नहीं कर रहे है, उन्हें भी बड़ा दिल दिखाना चाहिये.

7 उत्तर प्रदेश के करीब आठ लाख कर्मचारियों और चार लाख पेंशनरों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA) जनवरी से दिया जाएगा. इसके साथ ही दो लाख की संख्या में कर्मचारियों का सालाना इंक्रीमेंट भी लगेगा. जिन कर्मचारियों का इंक्रीमेंट जुलाई में नहीं होता, उनको जनवरी में मिलेगा. इस तरह से 2 लाख कर्मचारियों को 6% और बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. जनवरी में यह प्रक्रिया शुरू होगी और फरवरी के वेतन में जुड़कर बढ़ा हुआ भत्ता मिलेगा.

8 दिल्ली और लखनऊ के बीच जल्द ही वंदे मेट्रो ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। ये ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी और इंटरसिटी ट्रेनों का विकल्प बनेंगी। इन ट्रेनों में आरामदायक सीटें होंगी और किराया दस प्रतिशत अधिक होगा। जल्द ही इन ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा। माना जा रहा है कि फरवरी में ये ट्रेन मिल सकती है।

9 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष रविवार की शाम को लखनऊ में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामंत्री संगठन प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जिलों में किस तरह से निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएं इसको लेकर संघ और केंद्रीय नेतृत्व का संदेश देंगे. पार्टी ने जिस तरह से मंडल अध्यक्ष अभी तक निर्विरोध चुने हैं इसी तरह बिना किसी विवाद के जिला अध्यक्ष भी चुने जाने की तैयारी है.

10 कानपुर में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विपरीत दिशा से चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महाकुंभ मेले के लिए जिले में अस्थायी बस अड्डा बनाया जाएगा। कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए खराब स्ट्रीट लाइटों की तुरंत मरम्मत की जाएगी। बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए कई अन्य उपायों पर भी चर्चा हुई।

 

 

Related Articles

Back to top button