कांग्रेस ने BJP नेता रमेश बिधूड़ी का फूंका पुतला
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-05-at-3.38.47-PM.jpeg)
4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। चुनाव से पहले तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे। ऐसे में अब इस बयान की वजह से रमेश बिधूड़ी की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कांग्रेस ने FIR दर्ज कराने का फैसला किया है। वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के खिलाफ FIR कराई जाएगी। बता दें कि कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में अलका लांबा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अलका लांबा ने रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया है। अलका लांबा ने अपने बयान में कहा कि कालकाजी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित होते ही रमेश बिधूड़ी जी ने एक बार फिर अपनी चिर-परिचित अमर्यादित भाषा में महिलाओं का अपमान किया है।वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ”बीजेपी विशुद्ध महिला विरोधी पार्टी है। ये सिर्फ प्रियंका जी का नहीं ये पूरी आधी आबादी का अपमान है। रमेश बिधूड़ी को इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।