02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियाँ पूरी हो गई हैं। रामकी पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल पर 28 लाख दीये संयोजित किए गए हैं, जिनमें से 25 लाख प्रज्वलित दीयों का विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

2 उत्तर प्रदेश में इस बार दीपावली के मुहूर्त और तारीख को लेकर बड़ा असमंजस रहा. शुरू में तो काफी उहापोह की स्थिति रही. एक ओर जहां काशी विद्वत परिषद् ने 31 अक्टूबर को दीपावली की बात कही तो वहीं राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का मुहूर्त निकालने वाले आचार्य गणेश्वर शास्त्री ने कहा कि दीपावली की पूजा का उत्तम मुहूर्त 1 नवंबर को है.

3 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवंं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,244 पदों के लिए फाइनल आंसर की जारी कर दी है. जो अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी पा सकते हैं. Up Police का फाइनल आंसर की आने के बाद माना जा रहा है कि अब रिजल्ट भी जल्द ही ऐलान किया जा सकता है.

4 बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चाँद दियर पेट्रोल पंप के पास देर रात बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पलट गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 29 जवान घायल हो गए. घायलों में से 19 जवानों को सोनबरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज भर्ती कराया गया है.

5 उत्तर प्रदेश में लोगों को अब इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्ज करने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी. राज्य में बढ़ रही ईवी गाड़ियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए अब तेल कंपनियां ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग की की सुविधा देने जा रही हैं. लखनऊ और आसपास के जिलों में एक्सप्रेस वे और हाईवे पर चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल 1300 और जगहों पर साल 2027 तक इलेक्ट्रिक चार्जिंग की जगह मिलेगी.

6 जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि एक तीर्थ स्थल के लिए जो सुविधाएं होती है, उन सभी की अपेक्षाएं है सीएम योगी से। मैं सीएम योगी से मांग नहीं करूंगा, आदेश करूंगा। साथ ही वो सनातन धर्म पर भी बोलते नजर आए।

7 राजधानी लखनऊ में चार दिन पहले पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडेय की मौत का मामला तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हिरासत में मौत का सिलसिला जारी है। अलग-अलग जिलों में हुए घटनाक्रम के बाद अब राजधानी में हिरासत में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया कि पुलिस रक्षक के बजाय हत्यारी हो गई है। हिरासत में हुई मौत के मामले की मुख्यमंत्री जिम्मेदारी लें और पद से इस्तीफा दें।

8 अयोध्या में आज भव्य दीपोत्सव मनाया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. अयोध्या के सभी प्रमुख मार्गों और चौराहों को रंग-बिरंगे फूलों और जगमग करती लाइटों से सजाया गया है, जिससे सुबह के उजाले और रात के अंधेरे, दोनों में ही अयोध्या नगरी की भव्यता देखते ही बनेगी. 25 लाख दीये जलाकर विश्व कीर्तिमान बनाने का लक्ष्य है, जिस संबंध में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टीम के इंचार्ज ने जानकारी दी है.

9 सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं। कहा कि साढ़े सात वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। प्रदेश की पहचान दंगे, दुर्दांत माफिया, माफिया गिरोह, राजनीति के अपराधीकरण और शासन के भ्रष्टाचार के रूप में हो गई थी। पर्व और त्योहार नजदीक आते ही लोगों के मन में डर रहता था कि कब कहां दंगा हो जाए। वहीं आज प्रदेश दंगा और अराजकता मुक्त हो गया है।

10 मुजफ्फरनगर में भड़काऊ भाषण मामले में कई भाजपा नेताओं ने कोर्ट में पेश होकर अपने वारंट रिकाल कराए। पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान गन्ना मंत्री सुरेश राणा पूर्व परिवहन मंत्री एवं एमएलसी अशोक कटारिया पूर्व सांसद कुंवर भारतेन्दु राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत कई नेता लगभग तीन घंटे न्यायिक हिरासत में रहे। कोर्ट ने सभी को एक-एक लाख के मुचलके पर रिहा कर दिया।

Related Articles

Back to top button