02 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के पर्व छठ पर बृहस्पतिवार को सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिए गए बधाई संदेश में कहा गया, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।”

2 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायबरेली में अफसरों को लेकर दिया गया एक बयान चर्चा का विषय बन गया है। इस पर यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान हास्यास्पद है। बैठक में राहुल गांधी ने किसी से परिचय नहीं लिया था बल्कि सभी अफसरों ने खुद अपना परिचय दिया था।

3 प्रदेश की योगी सरकार में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल बता दें कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने जिन कंपनियों को उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का ठेका दिया है वे कंपनियां जमकर खेल कर रही हैं. लाखों उपभोक्ताओं के यहां कंपनियों ने घटिया क्वालिटी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए हैं. यह खुलासा पावर कॉरपोरेशन की हाई लेवल कमेटी की जांच में हुआ है. अब पावर कारपोरेशन की ओर से तीन कंपनियों के सीईओ को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है.

4 डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान प्रशासन इलाज शुल्क में करोड़ों के घपले के सभी जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले की लीपापोती में जुट गया है। अभी तक सिर्फ संविदा कर्मचारियों पर ही कार्रवाई की गई है। सामने आई खबरों के मुताबिक मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रहे है। पूरे प्रकरण में संस्थान प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

5 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा हाई चल रहा है। चुनावी प्रचार भी जमकर चल रहा है वहीं इसी बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी जाहिद हुसैन के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे. वहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा. चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री डर गए हैं, सात साल से सर्वोच्च स्थान पर बैठे आदमी कह रहे हैं कि डर जाओ.

6 प्रदेश में होने वाले उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हकीकत तो यह है की उनकी बातें सिर्फ पोस्टर तक ही सीमित है. जनता अब मुद्दों के आधार पर जनप्रतिनिधियों पर भरोसा करती है.

7 बरेली के बड़ा बाजार में अवैध निर्माण पर बीडीए का बुलडोजर चला। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के अनुसार बड़ा बाजार स्थित दर्जी चौक में कुंवर कृपा मार्केट में बिना मानचित्र पास कराए निर्माण हो रहा था। जानकारी मिलने पर टीम जांच करने पहुंची तो शिकायत सही पाई गई। इस पर उसे ध्वस्त कर कुछ हिस्से को सील कर दिया गया। निर्माण न कराने की चेतावनी दी गई है।

8 उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा चुनाव में बंटेंगे तो कटेंगे के नारे की काट में यूपी में लगातार नए-नए नारे दिए जा रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर ये नारा दोहराया है तो वहीं आज समाजवादी पार्टी दफ्तर के बाहर समाजवादी पार्टी के नेता और कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा अलग-अलग पोस्टर लगाए गए हैं.

9 इंडियन प्रीमियर लीग की 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाली मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन इस नीलामी में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स शामिल नहीं हुए हैं। जिन खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है उनमें स्टोक्स के पूर्व साथी जेम्स एंडरसन, इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका और भारत में जन्मे अमेरिका के मध्यम तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर शामिल हैं। इस सूची को फ्रेंचाइजी से परामर्श लेने के बाद छोटा किया जाएगा।

10 कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एकता की हत्या में आरोपी जिम ट्रेनर विमल के साथ कोई और भी शामिल था या नहीं, इस बात पर शक और गहरा गया है। कारण, दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाए गए विमल ने पहले दिन हुई पूछताछ के दौरान बेबाकी से एकता की हत्या की बात कबूल की।

 

Related Articles

Back to top button