02 बजे तक की बड़ी खबरें
1 सीएम योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले नारे पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले ही किनारा कर लिया था. अब इस पर इस पर रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी अलग रुख अख्तियार कर लिया है. सीएम योगी के नारे पर भारतीय जनता पार्टी में ही बंटवारे पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि ये खुद बटेंगे और जल्द ही हटेंगे.
2 यूपी में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने पारिवारिक मामले में एक अहम फैसला दिया। इसमें कोर्ट ने कहा कि पत्नी व बच्चों का हर हाल में भरण-पोषण करना पति का पवित्र कर्तव्य है। वैवाहिक कार्यवाहियों में अक्सर पतियों की तुलना में पत्नियां व बच्चे अधिक आर्थिक संकट झेलते हैं। क्योंकि उन्हें परिवार या आय से सीमित मदद मिलती है। उनकी इस हालत में पतियों की ओर से लगातार परेशानी बढ़ाई जाती है। इससे उन्हें ऐसे कार्यवाहियों का सामना करने में मुश्किलें आती हैं।
3 नगर पालिका के सफाईकर्मियों ने रविवार सुबह ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हवेली तिराहे पर कूड़ा डाल दिया। उन्होंने अफसरों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाए। वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह सफाई कर्मियों को समझाकर शांत कराया।
4 उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच यूपी पुलिस ने शहर में एसएसपी के निर्देश पक थाना प्रभारी कुन्दरकी द्वारा आगामी विधानसभा उपचुनाव, कानून और शांति, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत CAPF/पुलिस बल के साथ थाना कुंदरकी क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया. इसपर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“ये जो युद्ध स्तरीय तैयारी है उसे चीन की सीमा समझने की भूल न करें, ये तो उप्र का कुंदरकी है जहाँ विधानसभा का उपचुनाव है. दरअसल भाजपा राज में चुनाव को लेकर इतनी धांधली हो रही है कि उप्र की जनता का क़ानून-व्यवस्था से एतबार ही उठ गया है.
5 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। इसी बीच बीजेपी सांसद की पार्टी में बोटी न मिलने पर मारपीट की भी बात सामने आई. इसी बीच अब चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से बीजेपी सांसद विनोद कुमार बिंद की इस पार्टी को लेकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत की है.
6 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि “एक-एक युवा कितने बड़े सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और वैश्विक साम्राज्य स्थापित कर सकता है…इनमें अपार सामार्थ्य है। वो बस अपने सामार्थ्य को जानें, जगाएं और उपयोग में लाएं।”
7 उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बाल सुधार गृह में रविवार सुबह बवाल हो गया। बंदियों के बीच हुई मारपीट में कई घायल हो गए और कुछ मौके पाकर फरार भी हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जेल में क्षमता से अधिक बाल कैदी बंद हैं।
8 समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगा।
9 उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं इसी बीच मतदान से तीन दिन पहले नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा फैसला किया है. वह रामपुर पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के परिवार से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब राज्य उपचुनाव होने हैं. खबरों के मुताबिक सांसद चंद्रशेखर आजाद आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा से मुलाकात करेंगे. उपचुनाव के बीच इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
10 उपचुनाव पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि “उपचुनाव सत्ता पक्ष का होता है। जनता जानती है कि विपक्ष जीतकर कहेगी की हम सत्ता पक्ष के नहीं हैं तो काम कैसे होगा। विपक्ष जानता है कि उपचुनाव सत्ता पक्ष ज्यादा जीतती है। लोकतंत्र में जब तक नतीजे नहीं आ जाते तब तक जो लड़ रहे हैं वे सब लोग जीतते हैं… जनता बहुत जागरूक है।”