02 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/nWlPxuqTC6A-HD.jpg)
1 सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के पहले आये एग्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल को लेकर भी सवाल खड़े किए और कहाकि यह एग्जिट पोल क्या है यह कल आपको पता चल जाएगा ये तो दिल्ली की बात हो गई लेकिन आपने 144 साल वाला चुनाव मिस कर दिया क्योंकि जिस तरह से 144 साल वाला महाकुंभ है वैसे ही 144 साल वाला चुनाव भी था .
2 लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें पार्टी के भविष्य के बारे में साहसिक दावे किए गए हैं। पोस्टरों में कहा गया है, ’27 में आएंगे अखिलेश’ 2027 में अखिलेश यादव की वापसी का संकेत दे रहा है, और ’32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’, 2032 में आयोजित होने वाले एक विशेष और भव्य अर्धकुंभ कार्यक्रम की ओर इशारा कर रहा है।
3 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को संगम स्नान करेंगी। वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगी। इस दौरान वह त्रिवेणी स्नान के साथ अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी। राष्ट्रपति कार्यालय से अनुमति के बाद मेला और पुलिस प्रशासन की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। इसी के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई।
4 उत्तर प्रदेश के नोएडा में शिव नादर स्कूल को भी ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी। एक्सप्रेसवे पुलिस टीम, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वाड स्कूल पहुंचे और परिसर की जांच की. इसे लेकर राम बदन सिंह ने कहा कि हमने पूरी तरह से जांच की है; कुछ न मिला। परीक्षाएं चल रही हैं और इसलिए, मुझे लगता है कि यह किसी छात्र द्वारा किया गया है।’ यह पहले भेजी गई धमकियों से अलग है; यह दक्षिण भारतीय में लिखा गया है। आगे की जांच चल रही है, ”
5 मिल्कीपुर उपचुनाव के नेताओं को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच मिल्कीपुर उपचुनाव पर पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि “चुनाव आयोग बायस्ड हो गया है। चुनाव आयोग के अंदर निष्पक्षता नाम की कोई चीज बची नहीं है… ये लोकतंत्र के लिए बहुत खराब है।
6 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के पौरी गढ़वाल में किसान मेले का उद्घाटन किया। वहीं आपको बता दें कि किसानों के कल्याण और कृषि विकास पर केंद्रित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई किसानों और हितधारकों ने भाग लिया।
7 कानपुर शहर से गुजर रही गंगा नदी को पार कर अन्य शहरों की ओर जाने और उसे कनेक्ट होने के लिए 2 नए गंगा पुलों के निर्माण की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. इसे साल 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के साथ कानपुर शहर के चारों ओर 93 किलोमीटर की रिंगरोड का जाल भी बिछाया जाएगा. खास बात ये कि इन दो पुलों और रिंग रोड को नेशनल हाइवे अथार्टी ऑफ इंडिया तैयार करेगा.
8 यूँ तो राजनीतिक मंचों पर नेताओं को एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए देखा जाता है। लेकिन कुछ वीडियो या तस्वीरें ऐसी भी आती हैं जो की चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसे में इसी बीच रविशंकर प्रसाद, राम गोपाल यादव ने राज्यसभा सत्र से पहले संसद परिसर में स्पष्ट क्षण साझा किए। उन्हें कैमरे पर हाथ हिलाते और मुस्कुराते हुए देखा गया।
9 संभल में हुई हिंसा की जांच लगातार जारी है। वहीं इसी बीच हिंसा की जांच करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे और पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यकों से बातचीत करने के बाद वह हिंसा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण भी किया.
10 महाकुंभ में पुल नंबर 19 पुल बंद करने के बाद लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। भीड़ बढ़ने के बाद प्रशासन ने अधिकांश पुलों को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है। लोगों को एक दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां भी पुल बंद मिल रहा है। इस तरह लोग एक दूसरे पुल का चक्कर काट रहे हैं।