02 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/jDiHJ1Gu8Tg-HD.jpg)
1 लोकसभा में रिपोर्ट पेश होने से पहले समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है. वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पर सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “हम इस बिल का विरोध करते हैं. पूरा विपक्ष एक साथ है. सत्ता पक्ष के भी कुछ गुट इस मुद्दे पर हमारे साथ हो सकते हैं.” उन्होंने कहा कि पहले रिपोर्ट टेबल होने दीजिए. फिर देखते हैं.
2 महाकुंभ को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच मंत्री जयवीर सिंह ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आज कुंभ में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वे सभी लोग इस बात के साक्षी बन गए हैं और लौटकर प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ कर रहे हैं तो कौन अखिलेश यादव की बात सुनने वाला है? जिस दिन से महाकुंभ का आयोजन शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक वे इसकी आलोचना कर रहे हैं.
3 गोरखपुर में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म अर्वाचीन है और समय-समय पर इस पर अनेक प्रहार हुए लेकिन भगवान की अवतार परंपरा संतों ऋषियों और महामानवों ने धराधाम पर सनातन धर्म का संरक्षण किया। साथ ही आपको बता दें कि विजय यात्रा लेकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे शंकराचार्य विधुशेखर भारती का जोरदार स्वागत हुआ।
4 यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी की निंदा की और केंद्र सरकार से आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा कि ये टिप्पणियाँ अनुयायियों और प्रसिद्धि पाने के लिए की गई थीं और एक परेशान करने वाली प्रवृत्ति बन गई हैं।
5 राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर इलाके में स्थित एमएम मैरेज लॉन में एक शादी समारोह के दौरान रात करीब 10:30 बजे तेंदुआ घुसने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं इसे लेकर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने आवारा पशुओं से लेकर अब जंगली जानवरों के शहर में घूमने पर तंज कसा। साथ ही, तेंदुए का नाम बदलने का भी सुझाव दे दिया।
6 प्रयागराज में चल रहे माहाकुम्भ 2025 में देश विदेश से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। और आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं अब तक 48 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. संगम तक आने के लिए श्रद्धालुओं को 10 से 15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा था. लिहाजा अब सरकार ने पार्किग स्थल से ही ई रिक्शा, ऑटो और शटल बसों की सुविधा दी है. इन साधनों से आप आराम से संगम के करीब तक आ सकते हैं. अब श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ेगा. 14 फरवरी से यह नियम लागू कर दिया जाएगा.
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद इंडिया गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों पर अब कांग्रेस नेता ने जवाब दिया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने इंडिया गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए दावा किया कि इंडिया अलाइंस ही देश का भविष्य है. उन्होंने कहा कि लेकिन जो हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश करेंगे वो नहीं हो पाएगा. इमरान मसूद ने कहा- “इंडिया गठबंधन का भविष्य सबके लिए है.
8 बीते कई महीनों से यूपी में लगातार तबादला एक्सप्रेस जारी है। वहीं इसी बीच 22 पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। स्थानांतरण के इस क्रम में पीसीएस अधिकारी राम भरत तिवारी को लखनऊ के अपर आयुक्त बनाया गया है। नीलम संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गई हैं।
9 मीरजापुर के लालगंज क्षेत्र के अतरैला शिवगुलाम टोल प्लाजा समेत देश के 42 टोल प्लाजा पर हुए 120 करोड़ से अधिक के घोटाले मामले में लालगंज पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है। सात को नोटिस जारी किया गया था। आरोपी सभी टोल प्लाजा के खिलाफ नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
10 हाईकोर्ट आज विधायक अभय सिंह को लेकर अपना फैसला सुना सकती है. 2010 में अभय सिंह के खिलाफ विकास सिंह ने महाराजगंज थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए आज हाईकोर्ट आरोपी पक्ष की बहस सुनेगा, जिसके बाद मामले में फैसला आ सकता है. कोर्ट का फैसला जहां अपराधिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है तो वहीं दूसरी ओर यह फैसला विधायक अभय सिंह के राजनीतिक कैरियर की दिशा भी तय करेगा.