02 बजे तक की बड़ी खबरें
उत्तर प्रदेश में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को लेकर बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है..... जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है….. जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालिदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया…… इस यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सेनाओं ने माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आतंकवादियों को चुन चुनकर मारा…. और पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया….
2… बलिया के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने डांसर के साथ अपना वीडियो वायरल होने के बाद साफ तौर पर इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है….. और उन्होंने कहा कि वे पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता हैं….. मैं 70 साल का हूं, परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह मेरे रिश्तेदार हैं…. और आगामी विधानसभा चुनाव में मैं टिकट के प्रबल दावेदार हूं….. इसलिए मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है…..
3… उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक डबल डेकर बस में भीषण आग लग गई…… इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई…… बस दिल्ली से बिहार जा रही थी….. हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज के नजदीक किसान पथ पर हुआ…… इस दौरान बस में अचानक आग लग गई….. इस दौरान बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस से कूदकर भाग गए……
4… कानपुर की एक छोटी सी क्लिनिक ने दो इंजीनियरों की जिंदगी तबाह कर दी….. पर्सनॉलिटी में निखार लाने के लिए किया गया हेयर ट्रांसप्लांट दर्दनाक मौत में बदल गया….. डॉक्टर की लापरवाही…. और इलाज में गंभीर चूक ने परिवारों को मातम में डुबो दिया….. हेयर ट्रांसप्लांट के नाम पर हुई इस मेडिकल मिस्टेक ने सवाल खड़े कर दिए कि क्या हमारे यहां इलाज की जिम्मेदारी…. और मरीज की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाता है…..
5… यूपी में इंडो नेपाल बार्डर से 10 किलोमीटर के अंदर सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण पर योगी सरकार का चाबुक लगातार चल रहा है…… सीमा के पास महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में में….. अब तक 225 मदरसों, 30 मस्जिद, 25 मजार व छह ईदगाह पर एक्शन हो चुका है…..
6… उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में वर्षों के संघर्ष, तपस्या….. और समर्पण के बाद अब राम दरबार का विहंगम स्वरूप साकार होने जा रहा है….. मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को उनके भव्य सिंहासन पर विरामान करने की तैयारी पूरी हो चुकी है…… 23 मई को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम को उनके भव्य सिंहासन पर विराजित किया जाएगा….. यह दिन हर रामभक्त के लिए अत्यंत विशेष होगा…..
7… उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सचिवालय प्रशासन विभाग में तैनात अलग-अलग कैडर के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है….. सीएम योगी ने इन कर्मचारियों और अधिकारियों के विशेष भत्तों में 25 फीसद की बढ़ोतरी की है…… बुधवार को वित्त विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं….. योगी सरकार के इस फैसले फैसले 3500 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा…..
8… बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कर्नल शोफिया कुरैशी के संदर्भ में विवादित बयान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता….. और मंत्री विजय शाह को लेकर बड़ी मांग की है…… बसपा चीफ ने यह मांग ऐसे वक्त में की है जब मध्य प्रदेश में हाईकोर्ट ने विजय शाह के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए….. तो वहीं खुद मंत्री ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है…..
9… उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गरिमा गृह स्थापित होने जा रहा है…… जिसको लेकर वर्तमान सांसद राम प्रसाद चौधरी ने इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी की सचिव काजल किन्नर के पत्र पर केंद्र सरकार को एक सिफारिश पत्र लिखा है….. और मोदी सरकार का ध्यान खींचा है…. कि योगी सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास कर दिया गया है…..
10… इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पुरुषों के एक से अधिक शादी करने पर की अहम टिप्पणी की है….. कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पुरुषों को दूसरी शादी तभी करनी चाहिए….. जब वह सभी पत्नियों के साथ समान व्यवहार कर सकें….. कुरान में खास वजहों से बहु विवाह की इजाजत की गई है…… लेकिन, पुरुष इसका अपने स्वार्थ के लिए दुरुपयोग करते हैं…..