03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा नौ नए जिलों के रद्द किए जाने के सियासी बवाल मचा हुआ है। विपक्ष सत्ताधारी दल पर जमकर बरस रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा उल-जलूल बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा, “इनकी सरकार में जब जिले बनाने की चर्चा हुई तो अपना दिमाग नहीं लगाया, न किसी एक्सपर्ट से राय ली. केवल राजनैतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने एक-एक विधानसभा क्षेत्र को भी जिला बना दिया.”
2 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममत बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार ने शुरू में बांग्लादेशियों के लिए लाल कालीन बिछाया और अब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एवं उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी बांग्लादेश के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।
3 बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि धरना-प्रदर्शन करना सबका मौलिक अधिकार है, लेकिन कानून और नियम को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। सरकार इसे संवेदनशील तरीके से देख रही है, और जो भी निर्णय बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर होगा, वह लिया जाएगा। लेकिन जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और अपनी रोटियां सेंकना चाहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें। यह वही बिहार है जहां कभी खुली नकल हुआ करती थी।
4 आज मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित दशहरा मैदान में स्वर शतकम् कार्यक्रम होने वाला है। ऐसे में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे है। यहां से मोहन भागवत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार में बैठकर रवाना हुए। वहीं इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहीं।
5 मणिपुर के मनोनीत राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मणिपुर के 18वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी कृष्ण कुमार ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि अजय कुमार भल्ला को 24 दिसंबर, 2024 को मणिपुर का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। वह असम-मेघालय कैडर से 1984 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी थे।
6 आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जो लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं, और विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल जी को हर बार वोट देते आए हैं। उनका वोट टारगेट करके भाजपा उनका नाम कटवाने का काम कर रही है। यही चुनावी घोटाला है जो भाजपा करना चाहती है। जिसके लिए हमने बार-बार चुनाव आयोग में शिकायत की है। कई लोग जो यहां पर रह रहे हैं उनके नाम काटने के लिए अर्जी दी गई है। भाजपा चुनावी घोटाला करके चुनाव जीतना चाहती है।
7 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के गठन के बाद से विपक्ष लगातार आरोप लगा रही है। वहीं इसी बीच शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने ऐसा बयान दिया जो की चर्चा में बना हुआ है। दरअसल उन्होंने कहा, “दिख रहा है कि एक ही आदमी बहुत ताकत से काम कर रहा है. उसका नाम है देवेंद्र फडणवीस. बाकी कोई दिख ही नहीं रहा है. इस सरकार में मिशन मोड में केवल देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं. चाहे टीवी देख लीजिए या कहीं भी, केवल सीएम फडणवीस ही दिख रहे. अच्छी बात है उन्होंने जिम्मेदारी ली है. उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं.”
8 बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि फ्री सेवा के नाम पर राज्य सरकार जनता की जेब काट रही है। किराये में 15 फीसद बहुत ज्यादा वृद्धि है। कर्नाटक की जनता समझ चुकी है कि किस प्रकार से छला गया है उनको। साफ दिखाई देता है कि वहां की सरकार जनता के टैक्स के पैसे से अपनी किस प्रकार राजनीति कर रही है। वहीं आरपी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने पर कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी आदरणीय हैं परंतु वीर सावरकर और उनकी आपस में तुलना नहीं की जा सकती।
9 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के हर ज़िले में कॉलेज खोलने के वादे को पूरा ना कर पाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब सिर्फ एक या दो ही छात्र पीएचडी कर पा रहे हैं। हमारी उच्च शिक्षा प्रणाली को आप और भाजपा ने पूरी तरह से बर्बाद करके रख दिया है।
10 दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ‘‘जहां झुग्गी वहां मकान योजना‘‘ के तहत गरीब लोगों के लिए 1675 फ्लैट का लोकार्पण करेंगे। इस योजना के तहत गरीब लोगों को मकान दिए जायेंगे। जिससे उनके जीवन में नया बदलाव देखने को मिलेगा। वहीं आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने पिछले दस सालों में कोई विकास का काम नहीं किया गया। इतिहास इस बात का गवाह है कि पिछले दस वर्षो में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने किसानों की खुशहाली के सारे आयाम स्थापित किए गए है।