कुछ लोग दिखावे के लिए सकारात्मक लोगों का साथ देते हैं: अखिलेश यादव

दिलजीत दोसांझ व पीएम की मुलाकात पर सपा मुखिया ने कसा तंज

बोले- गीत- संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने साल 2025 के पहले ही दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात पर सपा मुखिया ने इशारे-इशारे में तंज कसा है।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि सकारात्मक लोग उनकी ऊर्जा और उत्साह से सच में प्रेरणा लेते हैं, कुछ लोग दिखावे के लिए ही सही, इनका साथ देते दिखते हैं, लेकिन जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं, ऐसे लोगों की सोच उनके वचन और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है, गीत-संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े! दरअसल, दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चाएं तेज रहीं। बता दें कि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अपने गानों को लेकर भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं और उन्हें इसके लिए कई बार नोटिस भी मिला है. साल 2024 में दिलजीत दोसांझ भारत में अपने दिल लुमिनाटी टूर पर रहे और उन्होंने कई शहरों में अपने कंसर्ट किए, दिलजीत के दिल लुमिनाटी इंडिया टूर’ का आगाज 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुआ था और इसका समापन लुधियाना में हुआ. दिलजीत के गानों को लेकर भी कई बार सवाल उठे हैं और उन्होंने भी अपने हेटर्स को स्टेज से ही जवाब दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत से हुई मुलाकात का एक वीडियो शेयर कर लिखा-एक बहुत ही यादगार बातचीत, दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं।

सपा प्रमुख ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर कर पंजाबी सिंगर के हेटर्स को करारा जवाब दिया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-नये जमाने और नयी पीढ़ी की अपनी एक अलग थिरकन होती है, अपनी अलग धडक़न होती है क्योंकि उनमें आशा और प्रगति की भावना होती है।

Related Articles

Back to top button