लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में किसान न्याय यात्रा को लेकर बोले अजय राय
4PM न्यूज नेटवर्क:उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कांग्रेस कार्यालय (Congress Office) में किसान न्याय यात्रा (Kisan Nyay Yatra) को लेकर आयोजित बैठक में बोले प्रदेश अध्यक्ष अजय राय।
अजय राय ने उत्तर प्रदेश में किसान संकट, बेरोजगारी, महंगाई और कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए धर्म और जाति आधारित विभाजन पैदा करना चाहती है। इन बाधाओं के बावजूद हमारी लड़ाई जारी रहेगी।