03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया। अवध ओझा का वोट दिल्ली ट्रांसफर नहीं हुआ है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के चुनाव आयोग ने दो बार आदेश जारी किया। जो वोटर अपने वोटर कार्ड में गलतियों को ठीक कराना चाहती हैं। ट्रांसफर वोटर की तारीख क्यों बदली गई। आज हम चुनाव आयोग से मिलने जाएंगे। दूसरा मुद्दा है कि भाजपा सांसदों के घरों से 20-30 नए वोटरों के नाम गए हैं।

2 उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद वर्षा एकनाथ गायकवाड ने महा विकास अघाड़ी के बीच चल रही अनबन की खबरों पर सफाई दी. वर्षा गायकवाड ने कहा कि संजय राउत ने अपना पर्सनल ओपिनियन दिया है और उसके पहले अंबादास दानवे ने भी अपना पर्सनल ओपिनियन दिया था. अलायंस के बारे में जो भी फैसला है, वह पार्टियों के वरिष्ठ नेता करते हैं और हमारे यहां वो जिम्मेदारी मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की है.

3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड मोड़ सोनमर्ग सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग श्रीनगर-कारगिल-लेह राजमार्ग पर स्थित है और पर्यटन और रणनीतिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस सुरंग के खुलने से सोनमर्ग तक और लद्दाख के लिए सदाबहार सड़क संपर्क तैयार हो गया है। कश्मीर में कड़ी सुरक्षा है।

4 बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इंडिया ब्लॉक पर तंज कसते हुए कहा कि वे फोटो के लिए एक साथ आए लेकिन उनके पास नेता, नीति या इरादा नहीं है। उन्होंने कहा, ”…भारत गठबंधन परिस्थिति पर आधारित गठबंधन था…एमवीए अब ‘महाविभाजन अघाड़ी’ बन गया है…आप और कांग्रेस ने भी दिल्ली में अपनी राहें अलग कर लीं। बंगाल में भी टीएमसी और कांग्रेस साथ नहीं थीं…उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सीटें देने से इनकार कर दिया.

5 कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, अहंकार कभी किसी का नहीं रहता। जनता सही समय पर आपको झूठा साबित कर देगी। आपकी भविष्यवाणियां गलत साबित होंगी। पहले आप अपना घर देखिए। जहां तक हमारा सवाल है, तो इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ बना है।

6 देहरादून में अग्रवैश्य संस्थाओं की ओर से आयोजित एक शाम मुख्यमंत्री के नाम कार्यक्रम का आयोजन क‍िया गया। कार्यक्रम में सीएम पुष्‍कर स‍िंह धामी भी शामि‍ल हुए। उन्‍होंने वैश्य समाज के सदस्यों से भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी सुमित थपलियाल के लिए वोट की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर भी सरकार संवेदनशील है। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट भी मांगे।

7 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने सीएम आतिशी के बयान पर पलटवार किया है. सीएम आतिशी ने कहा था कि बीजेपी फर्जीवाड़े से चुनाव जीतती है. इस पर सोमवार को गया में मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष सुमन ने कहा बीजेपी फर्जीवाड़े से तो क्या केजरीवाल जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतते हैं? एक जमाने में कांग्रेस भी फर्जीवाड़े से ही चुनाव जीतती होगी.

8 बीते कुछ समय से हिमाचल प्रदेश में शिक्षा का स्तर में लगातार गिरावट जारी है. इसके लिए मौजूदा कांग्रेस सरकार पूर्व में रही भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि सर्वे के मुताबिक, पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा दूसरी कक्षा की किताब नहीं पढ़ सकता. यह बड़ी चिंता का विषय है.

9 जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज एक कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि 11 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने के लिए जा रहा है. बीपीएससी अभ्यर्थी राज्यपाल से अनुरोध करने जा रहे हैं कि एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी का गठन किया जाए ताकि छात्रों की बात बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार जो कह रही है उसमें सच्चाई क्या है वो जनता के सामने आ सके.

10 बिहार-यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में शराबबंदी लागू हो सकती है। सीएम मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि धार्मिक शहरों में इस नियम को लाया जाएगा। इन जगहों पर शराबबंदी करने का फैसला लागू करने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि संतों की मांग के बाद शराबबंदी पर काम तेजी से हो रहा है।

Related Articles

Back to top button