टीकू तलसानिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, बेटी ने शेयर किया हेल्थ अपडेट
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बॉलीवुड और टीवी जगत (Bollywood and TV) के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीकू तलसानिया बीते दिन अस्पताल में भर्ती हुए। उन्हें हार्ट अटैक आया है, जिसकी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। लेकिन बाद में पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया कि टीकू को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। ऐसे में उनके फैंस और करीबी परेशान हो गए थे। हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहा था। अब टीकू तलसानिया के परिवार की तरफ से बयान सामने आ गया है। उनकी बेटी व एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया है कि अभिनेता को ब्रेन स्ट्रोक आया था।
एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने बताई पिता की हेल्थ अपडेट
आपको बता दें कि ‘पार्टनर’ और ‘धमाल’ जैसी हिट फिल्मों के एक्टर टीकू तलसानिया अपने एक्टिंग की वजह से अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं। टीकू तलसानिया ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। ऐसे में लोग उनकी एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थकते हैं। लेकिन इस बीच टीकू तलसानिया अपनी सेहत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टीकू तलसानिया ने ‘अंदाज अपना अपना’, ‘इश्क’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में टीकू ने दर्शकों को खूब हसाया है। इसके अलावा अभिनेता गुजराती और मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।