03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र चुनाव से पहले प्रदेश के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उनकी सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है. इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज्य के गृहमंत्री खुद अपनी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं. गृहमंत्री दूसरों को सुरक्षा देते हैं, यहां खुद की सुरक्षा बढ़ा लेते हैं.

2 कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बडगाम आतंकी मुठभेड़ के मामले में कहा है कि आतंकियों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की जानी चाहिए और उनके पृष्ठभूमि के बारे में स्पष्ट सबूत प्रदान किए जाने चाहिए। अल्वी ने कहा यह जानना जरूरी है कि ये लोग कौन हैं। अगर ये लश्कर के लोग हैं तो इसके लिए सबूत होने चाहिए। बस यह कहना कि ये आतंकी थे और लश्कर से ताल्लुक रखते थे, काफी नहीं है।

3 झारखंड चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया. झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के ‘संकल्प पत्र’ में पार्टी ने राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 संकल्पों की रूपरेखा तैयार की है. इनमें ‘गोगो दीदी’ योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा भी शामिल है.

4 बिहार चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं इसी बीच प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों की दीवाली और कानून-व्यवस्था का दिवाला है। तेजस्वी ने पिछले दिनों हुई हत्याओं की सूची जारी करते हुए कहा कि यह केवल मुख्य हत्याओं का संक्षिप्त लेखा-जोखा है। उन्होंने कहा कि लूट अपहरण दुष्कर्म चोरी-डैकती और जानलेवा हमले की घटनाएं इनसे अलग हैं।

5 आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पद यात्रा एक बार फिर शुरू हो गई है। वहीं इसी बीच इस पद यात्रा को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कई इलाकों में पद यात्रा की और पहले चरण की पदयात्रा में जनता का भरपूर प्यार मिला.

6 श्रीनगर के शिक्षा महाविद्यालय में “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0” नामक एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। वाद-विवाद और सेमिनार समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को तम्बाकू मुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। सेमिनार में छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्य पेशेवरों और सामुदायिक नेताओं को युवा लोगों के बीच तम्बाकू मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों को साझा करने के लिए एक साथ लाया गया।

7 मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. उससे पहले प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लंबे समय बाद एक्टिव मोड में नजर आ रहे है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी की मोहन सरकार को घेरा है. उन्होने कहा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से विफल रही है.

8 दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक हो गई है। IQAir वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली का PM2.5 स्तर WHO द्वारा निर्धारित सीमा से 65 गुना अधिक खतरनाक हो गया है। रविवार सुबह 5 बजे दिल्ली का एक्यूआई 507 दर्ज किया गया। हवा की गुणवत्ता बिगड़ने को लेकर दिल्ली वालों को सावधान रहने की जरूरत है। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

9 भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर निशाना साधा है। सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर एक्सीडेंटल सीएम की टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा- सुरजेवाला के जहन में यह शब्द एक्सीडेंटल पीएम से आया है। 2005 में जब सोनिया गांधी पीएम बनने से रह गई तो मनमोहन सिंह पीएम बने और उन्हें एक्सीडेंटल पीएम कहा गया। इसी पर एक्सीडेंटल पीएम फिल्म भी बनी है।

10 झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र पर झामुमो की राज्यसभा सांसद और रांची से पार्टी प्रत्याशी महुआ माजी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि इनपर पर कोई भरोसा इसलिए नहीं करेगा क्योंकि झारखंड जब से बना है तब से लेकर आज तक 17-18 साल तक यहां बीजेपी की सरकार रही. उनके कई-कई मुख्यमंत्री भी रहे.

Related Articles

Back to top button