भाई दूज पर अपनों को भेजें ये लेटेस्ट विशेज
4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म में भाई दूज के त्योहार आज (3 नवंबर, रविवार) को मनाया जा रहा है। भाई दूज का त्योहार बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं और उनके लिए तरह-तरह के पकवान तैयार करती हैं जबकि भाई उन्हें उपहार देते हैं और उनकी सदैव के लिए रक्षा करने का वादा करते हैं। आपको बता दें कि इस त्योहार को भैया दूज भाऊ बीज भात्र द्वितीया भाई द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है।
भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने वाले इस फेस्टिवल पर भी एक-दूसरे को बधाई दी जाती है। भाई दूज के पर्व का हिंदू धर्म में खास महत्व है। हर साल यह त्योहार दिवाली के बाद आता है, जिसका इंतजार लोगों को पूरे साल होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भाई के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली का कामना अमूमन हर बहन करती है।
बचपन से जिंदगी भर साथ रहने वाले भाई-बहन से जुड़े दो त्योहार हर साल आते हैं. रक्षाबंधन और भाई-दूज जिसमें बहनें भाई से रक्षा का वचन लेती हैं और उनके जीवन में खुशहाली आए इसकी कामना करती हैं और भाई अपनी बहनों को गिफ्ट देकर अपना प्यार व्यक्त करते हैं।
इसके साथ ही इस भैया दूज पर अपनों को भेजें ये लेटेस्ट और क्रिएटिव भाई दूज विशेज।
- भाई बहन का ये भाई-दूज का त्योहार, आपकी जिंदगी में खुशियां लाए हजार। कामयाबी चूमे आपके कदम, खुशी-खुशी जीवन बिताए आप यही दुआ करते हैं हम।। Happy Bhai Dooj!!
- रिश्ते हों अटूट, बंधा रहे ये अनमोल बंधन, भाई दूज है खुशियों का त्योहार, आपको और आपके परिवार को इस फेस्टिवल की मुबारकबाद हो मेरे यार!! हैप्पी भाई दूज!!