03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। वहीं इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इसमें संदीप दीक्षित, फरहाद सूरी प्रमुख हैं, जिन्हें बीजेपी से करोड़ों रुपयों का फंड आ रहा है.
2 कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी दो दिवसीय विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक में भाग लेने के लिए बेलगावी पहुंचे। महात्मा गांधी की अध्यक्षता में बेलगाम सत्र की 100वीं वर्षगांठ मनाने के लिए सीडब्ल्यूसी की बैठक ‘नव सत्याग्रह बैठक’ कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित की जा रही है।
3 पटना में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर RJD नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि सबूत हैं कि कई जगहों पर 50-45 मिनट लेट से परीक्षा ली गई, लेकिन वक्त पर पेपर ले लिया गया। क्या ये अन्याय नहीं है? क्या इसे गलत ना माने? वे शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हुए हैं और आप जाकर इस प्रकार लाठीचार्ज कर रहे हैं जैसे वे सरहद पर हैं। वे आपके दुश्मन नहीं हैं।
4 दिल्ली वक्फ बोर्ड के इमाम अपने लंबित वेतन की मांग को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे । इस दौरान ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि कई महीने की सैलरी रुकी है, हम सैलरी की मांग को लेकर आए है। हमारी 17 महीनों की सैलरी दे दीजिए। जितने इमाम हैं, ये सारे परेशान हैं।
5 आरएलडी नेता मलूक नागर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘आम आदमी पार्टी ये कह कर कि अगले इलेक्शन में अगर हम जीत जाते हैं तो 2100 रूपये हर लेडिज को देंगे, साथ ही साथ अखबार में दिल्ली सरकार उसका खंडन करती है. तो उससे तो बहुत ही बेहतर बात है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा जी के द्वारा चलायी गयी एनजीओ उनके बेटे चलाकर अगर किसी गरीब की मदद करते हैं तो इसमें बुराई क्या है।
6 बेलगावी में सीडब्ल्यूसी की बैठक ‘नव सत्याग्रह बैठक’ में बोलते हुए कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है। उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस का इतिहास देश का इतिहास है, कांग्रेस ने इस देश को एकजुट रखा है. कांग्रेस सत्ता में रहे या न रहे वह देश के सभी वर्गों का ख्याल रखती है। 100 साल पहले आज ही के दिन दोपहर 3 बजे महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था, उसी समय सीडब्ल्यूसी की बैठक शुरू होगी.
7 दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं, इसी बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने ‘महिला सम्मान योजना’ को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ‘आप’ पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और उपराज्यपाल से इस संबंध में बात करने को लेकर जानकारी दी.
8 बेलगावी में CWC की बैठक के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”यह शताब्दी विशेष है, कांग्रेस सरकार में बहुत अच्छा काम कर रही है लेकिन यह कार्यसमिति की बैठक अगले कुछ महीनों और वर्षों के लिए गति और एजेंडा तय करेगी। सीडब्ल्यूसी की यह बैठक कई मायनों में ऐतिहासिक होगी…हम सभी को यहां आकर गर्व है…भारत गठबंधन मजबूत है और कांग्रेस नेतृत्व आगे बढ़ने और राजनीतिक विरोधियों से मुकाबला करने के बारे में निर्देश देगा…
9 महाराष्ट्र में बांग्लादेश से आए 17 अवैध प्रवासियों की गिरफ्तारी पर बोलते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने सीएम देवेंद्र फड़णवीस की सराहना की.
उन्होंने कहा, ”मैं सीएम देवेंद्र फड़णवीस के इस फैसले का स्वागत करता हूं. उन्होंने पूरे महाराष्ट्र पुलिस एटीएस और जिला प्रशासन को बांग्लादेश से आकर यहां अवैध रूप से बसे रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है…मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में इस पूरे रैकेट का भंडाफोड़ हो जाएगा.
10 अरविंद केजरीवाल ने 23 सितंबर से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की है। इसके बाद से दिल्ली में संजीवनी और महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लग रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्ग पुरुषों दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। ऐसे में खबर है कि दिल्ली में इस योजना का लाभ लेने के लिए एक दिन में 10 लाख रजिस्ट्रेशन किये जा चुके हैं।