03 बजे तक की बड़ी खबरें
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/sgl8QbzT2ls-HD.jpg)
1 बिहार विधनासभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच आज रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बापू सभागार में पहुंचे नीतीश कुमार ने सरकार के कामकाज को गिनाया. संत रविदास जयंती पर एससी-एसटी कल्याण विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का नाम था, ‘विकास मित्रों का क्षमता वर्धन’.
2 ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अपनी गिरफ्तारी के लिए चल रही तलाशी के बीच फरार होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि वह छिपे नहीं हैं और दिल्ली पुलिस उन्हें झूठे मामले में फंसा रही है।वहीं आपको बता दें कि इसे लेकर उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक चिट्टी लिखी है और अपने विधानसभा क्षेत्र में होने की बात कही है।
3 बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस में अगर कोई समानता है तो वह है भ्रष्टाचार. उन्होंने कहा, ”अगर टीएमसी और कांग्रेस के बीच कुछ सामान्य है तो वह भ्रष्टाचार है। टीएमसी ने बंगाल में सबसे भ्रष्ट शासन चलाया है।’
4 केंद्र सरकार के साथ 14 फरवरी को होने वाली अहम बैठक से पहले किसान नेता एकता मजबूत करने में जुटे हैं। आज खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) महापंचायत कर रहा है। देशभर से किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे हैं। खनौरी में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 78 दिनों से जारी है।
5 शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी की मार्सिले यात्रा की सराहना की, जहां उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी, जो फ्रांसीसी शहर से साहसपूर्वक भाग निकले थे। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा उस स्थान का दौरा करने में कुछ भी गलत नहीं है जहां से वीर सावरकर भाग निकले थे। यह हमारे लिए गर्व की बात है।”
6 बीजेपी के नेता दुष्यंत गौतम ने राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुये कहा कि इन दोनों भाई-बहन को आंकड़े पढ़ने नहीं आते, हिन्दी बोलने नहीं आते, जो मर्जी खड़े होकर बोल देते हैं। दुष्यंत गौतम ने कहा कि उन्हें ये समझ नहीं है कि देश आज अच्छी अर्थव्यवस्था की ओर जा रहा है।
7 जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने पीएम मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निसंदेह ये फ्रांस का एआई तकनीक को लेकर जो दौरा है विश्व में संभावनाओं के अनेक द्वार इससे खुलेंगे। भारत की भूमिका कैसे एआई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बेहतर होगी। प्रधानमंत्री के इस दौरे से काफी हद तक संभव हो पायेगा।
8 बीजेपी नेता, आरपी सिंह ने कहा कि पंजाब सब ठीक नहीं है, वहां पर भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मीटिंग में 93 विधायक बुलाये गये थे जिसमें आठ नहीं आये और एक ने तो ओपनली चैलेंज किया है कि भगवंत मान को हटाना चाहिए।
9 झारखंड में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नई बीमा अवधि शुरू हो गई है। इस योजना के तहत 66 लाख से अधिक लाभुकों को लाभ मिलेगा जिनमें लाल पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार शामिल हैं। नई बीमा अवधि में एचबीपी 2022 लागू किया गया है जिसमें 534 नए पैकेज शामिल किए गए हैं।
10 अमेरिका से निकाले गए भारतीय नागरिकों पर बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका से भारतीयों के निर्वासन के मुद्दे पर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ”पीएम मोदी वहां गए हैं, वह इस बारे में बात करेंगे… पीएम मोदी कहते रहते हैं कि वह कुछ भी हल कर सकते हैं क्योंकि अमेरिका हमारा मित्र है और चीजें सुलझ जाएंगी. लोग आते-जाते रहते हैं लेकिन एक राष्ट्र स्थायी होता है… राष्ट्र के पक्ष में सोचने के बजाय, पीएम मोदी कहते रहते हैं कि ट्रम्प उनके दोस्त हैं.