03 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण की उपस्थिति में ई-विधान एप्लीकेशन का लोकापर्ण किया। इस बार विधानसभा का बजट सत्र नेशनल ई- विधान एप्लीकेशन के तहत संचालित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड में विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली अपनाई गई है। इसके माध्यम से विधायकों को कार्यसूची, विधानसभा में पूछे गये प्रश्नों के जवाब और अन्य दस्तावेज अब ऑनलाइन उपलब्ध कराये जायेंगे।
2 छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बजट सत्र आने वाला है. इसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “विधानमंडल का बजट सत्र आने वाला है. इस बार बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है और यह सत्र काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.”
3 हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने अनिल विज को जारी कारण बताओ नोटिस के सवाल पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला लेगा। मोहन लाल बड़ौली ने नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया। बता दे कि बीते दिनों अनिल विज ने मोहन लाल बड़ौली और सीएम नायब सैनी पर टिप्पणी की थी।
4 बीजेपी नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सरकार का हर फैसला निर्धारित प्रक्रिया का पालन करके लिया जाता है। लेकिन हमारे कांग्रेस के मित्रों की तकलीफ यह है कि देश प्रगति कर रहा है, और उन्हें देश की प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है। इसी कारण वे हर विषय पर इस तरह का अनर्गल प्रलाप करते हैं, जिससे उनकी बेचैनी जाहिर होती है।
5 इंडियाज गॉट लेटेंट शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अभ्रद्र टिप्पणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। रणवीर की ओर से दाखिल की गई याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई हुई। रणवीर की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पूर्व न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे और वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने दलील दी। हालांकि अदालत ने रणवीर के बयान पर आपत्ति जाहिर की।
6 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं नेताओं ने लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक की सूचना सामने आई है. मुख्यमंत्री आवास से जैसे ही उनका काफिला पटना हवाई अड्डा जाने के लिए निकला सड़क पर अचानक एक गाड़ी सामने से आ गई. जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए.
7 महाकुंभ के लिए उमड़े श्रद्धालुओं के भीड़ और भगदड़ की घटना पर बात करते हुए हिन्दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि “किसी को रौंद के नहा लेंगे तो पाप कम नहीं होगा… अगल-बगल के लोगों को देखना चाहिए कि किसी को तकलीफ न हो।“ आगे उन्होंने लालू यादव के बयान पर कहा कि ““जो महाकुंभ को फालतु कह रहा है उससे बड़ा फालतु कोई नहीं होगा… ये लोग हिंदु के नाम पे कलंक हैं।“
8 दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को निमंत्रण दिया जाएगा. इसके अलावा दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी के सभी 250 विस्तारक और प्रधानों को आमंत्रित किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक धर्मगुरुओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. दिल्ली के एक लाख लोगों को शपथ ग्रहण में बुलाने की तैयारी है.
9 जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि परिवारवाद में तेजस्वी यादव जी का ताज पहनाया जा सकता है लेकिन ज्ञान का ताज नहीं पहनाया जा सकता। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने महिलाओं को पहला आरक्षण दिया और माननीय नीतीश कुमार ने इसे बढ़ाया। वहीं लालू जी ने कर्पूरी जी को राजनीतिक और मानसिक प्रताड़ना दी और लालू प्रसाद जी के बेटे तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि हमारे पिता जी को भारत रत्न दिया जाये।
10 कांग्रेस नेता उदित राज ने आप पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और आतिशी में बोलने की नैतिकता नहीं है। जो मुख्यमंत्री होने के बावजूद मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली छोड़ रखी है, उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं में कोई नैतिकता और ईमानदारी नहीं है। आप के नेता मानसिक रूप से बड़े बेईमान और झूठ बोलने वाले लोग हैं।