ट्रंप ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को दिया बड़ा झटका, अमेरिकी सहायता पर लगाई रोक
4PM न्यूज़ नेटवर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश की यूनुस सरकार को रविवार (26 जनवरी) को बड़ा झटका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने बांग्लादेश में अपनी सभी सहायता और प्रोजेक्ट्स पर रोक लगाने का आदेश दिया है, इस फैसले को बांग्लादेश की यूनुस सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। दरअसल, ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है। USAID ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।
ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर लगाई तत्काल रोक
ऐसे में USAID ने बांग्लादेश में सभी सहायता रोकने का आदेश दिया, जिससे यूनुस सरकार को बड़ा झटका लगा है। यह फैसला ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद लिया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है। आपको बता दें कि ट्रंप के सत्ता में आने के बाद यह पहला बड़ा कदम है, जिससे बांग्लादेश को विकास कार्यों के लिए मिलने वाली सहायता बंद हो जाएगी। USAID ने अपने फैसले में सभी प्रकार के वर्क ऑर्डर, कॉन्ट्रैक्ट और खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। USAID बांग्लादेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक सुधार जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मदद करता रहा है। ऐसे में यह फैसला वहां चल रहे कई अहम प्रोजेक्ट्स को बाधित कर सकता है।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक व्यापक आदेश में केवल इजरायल और मिस्र को छोड़कर, यूक्रेन सहित सभी विदेशी सहायता पर रोक लगा दी है। इस आदेश से सामान्य सहायता से लेकर सैन्य सहायता तक सब कुछ प्रभावित करेगा, इसमें केवल आपातकालीन खाद्य सहायता और इजरायल, मिस्र के लिए सैन्य मदद को छूट दी गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- अमेरिका की सत्ता संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक के बाद एक कई बड़े और कड़े फैसले ले रहे हैं।
- उन्होंने कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है।
- रूस से जारी जंग में बाइडेन सरकार यूक्रेन को काफी मदद पहुंचाती रही लेकिन ट्रंप ने सत्ता में आते ही इसे बंद कर दिया।