03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया। लेकिन कांग्रेस ने इस बिल को लेकर विरोध जताया है। ऐसे में अब कांग्रेस का कहना है कि कि वह बहुत जल्द इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी इसे लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- कांग्रेस बहुत जल्द ही वक्फ विधेयक 2024 की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। उन्होंने कहा- हमें पूरा भरोसा है और हम भारत के संविधान में निहित सिद्धांतों प्रावधानों और प्रथाओं पर मोदी सरकार के सभी हमलों का विरोध करना जारी रखेंगे।
2 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने वक्फ विधेयक को लेकर अपना समर्थन किया और मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि इस कानून से समुदाय की संपत्तियों मस्जिदों दरगाहों ईदगाहों या कब्रिस्तानों को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा यह विधेयक अधिकार देने के लिए है उन्हें छीनने के लिए नहीं। उन्होंने उन दावों का खंडन किया जिसमें कहा गया कि इस विधेयक से मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचेगा।
3 वक्फ संशोधन विधेयक राज्यसभा में पारित हो गया। जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “वक्फ बोर्ड की संपत्ति का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसका कुप्रबंधन हो रहा था; भ्रष्टाचार था… संशोधन से मुसलमानों को फायदा होगा, ओबीसी और पसमांदा समुदायों के लोगों को भी वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा.
4 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जन सुराज पार्टी ने एक ऐसा दावा किया जिससे बिहार के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच सकता है। पार्टी ने कहा कि बिहार में 3 लाख नहीं बल्कि 268548 शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। पार्टी ने इसके बाद जो बाहरी शिक्षक की नियुक्ति को लेकर दावा किया उससे शिक्षा विभाग भड़क भी सकता है। पार्टी ने आरोप लगाया कि डोमिसाइल नीति नहीं होने से बिहार के युवाओं की हकमारी हुई।
5 मध्य प्रदेश मोहन यादव ने इंदौर में RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी के भाई अरविंद जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मैं यहां RSS नेता सुरेश भैयाजी जोशी के भाई अरविंद जोशी के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करने आया हूं…अरविंद जोशी ने बहुत सारे सामाजिक कार्य किए…मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि अरविंद जोशी को मोक्ष प्रदान करें। उनका निधन समाज के लिए एक क्षति है।
6 पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस की आज मुलाकात हुई। बैंकॉक में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। पीएम मोदी के थाईलैंड दौरे का यह दूसरा दिन है। आज पीएम मोदी बिम्सटेक समिट में भी हिस्सा लेंगे। मोहम्मद यूनुस के शासन में बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के कई मामले सामने आ चुके हैं।
7 बीते दिनों से औरंगजेब और उनकी कब्र को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच भारत सरकार ने बताया कि औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा के लिए ASI लगातार सक्रिय कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र के खुलदाबाद में स्थित यह कब्र ASI द्वारा संरक्षित है। सुरक्षा के तहत 12 फीट ऊंची धातु की शीट कटीली तार और निजी सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की गई है। ASI के अधिकारी नियमित निरीक्षण करते हैं और जानकारी ASI की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
8 संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने के बाद आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि लोगों के मन में असंतोष है. आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “इस संसद में सिर्फ कृषि कानून पारित हुए और विपक्ष ने बहुत ही सार्थक योगदान दिया…लोगों के मन में अभी भी असंतोष है और अगर इसे दूर नहीं किया गया तो नतीजा कृषि कानूनों जैसा नहीं होना चाहिए.”
9 राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है। ऐसे में आप अब भाजपा पर हमलावर है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने शिक्षा विभाग की ओर से फीस बढ़ाने का मामला आगे करते हुए शिक्षा माफिया की वापसी की बात कही है.
10 लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव से पहले पंजाब में 158 पंचायत समितियों और 23 जिला परिषदों के चुनाव हो सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। मई के मध्य में चुनाव हो सकते हैं। सरकार ने हाईकोर्ट को हलफिया बयान दिया है कि 31 मई से पहले चुनाव करवा दिए जाएंगे। पंचायत समितियों और जिला परिषदों का कार्यकाल सितंबर 2023 में खत्म हो गया था।