भाजपा और संघ मुस्लिमों की जमीन हड़पना चाहते हैं: लालू

- वक्फ बिल पर लालू ने शाह को दिया जवाब लोकसभा में गृहमंत्री ने की थी टिप्पणी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और यूपीए सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी का जवाब दिया। लालू के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भाषण का एक छोटा वीडियो क्लिप साझा किया गया। भाजपा और संघ के अज्ञानी मूर्खों की आलोचना करते हुए लालू ने शाह या किसी अन्य नेता का नाम लेने से परहेज किया। लिखा, मैंने वक्फ भूमि की रक्षा के लिए एक कड़े कानून की वकालत की थी, जिसे आप हड़पने की कोशिश कर रहे हैं।
वे पिछले सप्ताह वक्फ (संशोधन) विधेयक के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित धरना में शामिल हुए थे। इससे पहले विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान गृह मंत्री शाह ने लालू के 2013 के भाषण का जिक्र किया था। बकौल शाह, लालू ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तरफ से पेश किए गए वक्फ में और अधिक कड़े संशोधनों का आह्वान किया था। मांग करने में राजद भी शामिल था। शाह की टिप्पणी के जवाब में राजद सुप्रीमो ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, संसद सदस्य न होने के बावजूद मुझे आपके विचारों और आपकी चिंताओं में अपना नाम देखकर खुशी हुई। मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था। उन्होंने कहा अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है।
नीतीश ने इफ्तार देकर ठग लिया: राजद नेता
वक्फ संशोधन बिल को लेकर विपक्ष के नेता बिहार में सीएम नीतीश कुमार और उनकी पार्टी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के सामने नीतीश का एक पोस्टर लगाया गया है। इसमें उन्हें राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के गणवेश में दिखाकर उनकी आलोचना की गई है। राजद नेता आरिफ जिलानी ने नीतीश के वक्फ संशोधन विधेयक पर उनके रुख को लेकर यह पोस्टर लगाया है। राजद नेता ने लिखा कि गिरगिट रंग बदलता है। लेकिन यह तो उससे भी ज्यादा तेजी से रंग बदलने वाले निकले। राजद नेता ने आरेाप लगाया कि सीएम ने इफ्तार देकर ठगने का काम किया है। ईद में टोपी पहनकर हमलोगों को टोपी पहनाने का काम किया है। वक्फ पर धोखा दिया। एनआरसी पर भी वही किया।
संविधान का उल्लंघन और देश में विभाजन की कोशिश : महतो कमलेश
रांची। वक्फ संशोधन विधेयक पर जारी सियासी घमासान के बीच झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बुधवार इस विधेयक की निंदा की। साथ ही उन्होंने इसे संविधान द्वारा मुसलमानों को दी गई धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि यह विधेयक बेरोजगारी और महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश है। कमलेश ने कहा कि हम संशोधन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन इसके इरादे के खिलाफ हैं। यह संशोधन राज्य और देश के हित में होना चाहिए, लेकिन यह देश में विभाजन पैदा करने का प्रयास है।