03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को लेकर देश भर में हंगामा मचा हुआ है। दोनों सदनों में पास होने के बाद अब विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। ऐसे में कांग्रेस और ओवैसी के SC पहुँचने के बाद अब दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उनका कहना है कि यह संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करता है।

2 वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच भाजपा नेता ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है। दरअसल शाहनवाज हुसैन ने वक्फ संशोधन बिल पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ बिल मुसलमान के हित में है. इस बिल से गरीब मुसलमान को लाभ मिलेगा, वह नए सिरे से अपना विकास कर सकेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बिल के पास होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां दी जा रही हैं, गालियां दी जा रही हैं, लेकिन ऐसी धमकियों से वे डरने वाले नहीं हैं. ऐसे लोगों की वह पहचान करा रहे हैं.

3 श्रीलंका ने पीएम मोदी को श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके ने श्रीलंका मित्र विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए सम्मान की बात है। यह श्रीलंका और भारत के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध और गहरी मित्रता को दर्शाता है।

4 अष्टमी के अवसर पर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली के शालीमार बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में ‘कन्या पूजन’ किया। नवरात्रि, जिसका संस्कृत में अर्थ है ‘नौ रातें’, एक हिंदू त्योहार है जिसमें देवी दुर्गा और उनके नौ अवतारों को मनाया जाता है, जिन्हें सामूहिक रूप से नवदुर्गा के रूप में जाना जाता है।

5 देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की आज जयंती है। बाबू जगजीवन राम की जयंती पर उन्हें पूरा देश याद कर रहा है। इसी कड़ी में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बाबू जगजीवन राम स्मृति संग्रहालय पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी ने पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

6 केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली में 62वें राष्ट्रीय समुद्री दिवस के अवसर पर समुद्री जागरूकता वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। भारत के समुद्री क्षेत्र के गौरव के दिन को मनाने के लिए एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और वॉकथॉन में हिस्सा लिया।

7 हरियाणा बोर्ड ने 9वीं और 10वीं कक्षा के लिए नया पाठ्यक्रम लागू किया है जिसमें कुल सात विषय शामिल होंगे। छह अनिवार्य विषयों के अलावा छात्रों को संस्कृत उर्दू या पंजाबी में से एक वैकल्पिक विषय चुनना होगा। यह परिवर्तन त्रिभाषी सूत्र को लागू करने के लिए किया है जो नई शिक्षा नीति 2020 का हिस्सा है। इस साल से केवल 9वीं कक्षा के छात्रों पर यह नियम लागू होगा।

8 केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “मैं मुसलमान समाज के हर एक व्यक्ति से कहना चाहता हूं कि आपकी नाराजगी मेरे सर आंखों पर, लेकिन हकीकत है कि मेरे नेता(राम विलास पासवान) ने भी हमेशा समर्पण भाव से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने का काम किया था। मेरी रगों में भी उन्हीं का खून है, उन्हीं के संस्कार हैं। मैं भी उनकी उस सोच को उतनी ही ईमानदारी से आगे लेकर चलने का काम करूंगा।

9 दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना ​शुरू हो जाएगी. इसके लिए शुक्रवार को सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में दिल्ली कैबिनेट की बैठक हुई थी. कैबिनेट की बैठक में बीजेपी के चुनावी वादों के अनुरूप दिल्ली सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को राष्ट्रीय राजधानी में लागू करने का फैसला लिया था. दिल्ली कैबिनेट के फैसले के मुताबिक PMJAY को राष्ट्रीय राजधानी में शुरू करने के लिए आज नेशनल हेल्थ अथॉरिटी और दिल्ली सरकार के स्टेट हेल्थ अथॉरिटी के बीच 5 अप्रैल को MoU पर हस्ताक्षर होगा.

10 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए उन्हें महंगाई का ‘पितामह’ बताया। कृष्णा नदी जल मुद्दे पर आगे उन्होंने सिंचाई और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “दिल्ली में हमने सिंचाई और नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की और उन्होंने कृष्णा नदी जल मुद्दे पर महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक की बैठक बुलाने पर सहमति जताई है। हम जानते हैं कि कावेरी जल मुद्दे पर तमिलनाडु सहयोग नहीं करेगा और अब केवल न्यायालय ही एक रास्ता है।”

Related Articles

Back to top button