03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 योग गुरु बाबा शिवानंद का निधन हो गया है। ऐसे में उनके आश्रम में उनके अंतिम दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि- योग साधक और काशी निवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा। योग के जरिए समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया था।
2 वक्फ बिल संशोधन को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच वक्फ संशोधन विधेयक पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने AMIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को वक्फ कानून को वापस करने की मांग पर करारा जवाब दिया है.उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से सांसद पाल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट गए हैं. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय पर भरोसा रखना चाहिए.
3 राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन जारी है। वहीं ताजा मामले में आजादपुर मंडी से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उधर मंडावली थाना पुलिस ने छह छह बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया है। एलजी वीके सक्सेना के निर्देश पर राजधानी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
4 वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में यह अहम बैठक हुई। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और उन्हें अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।
5 भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर सशस्त्र बलों का अपमान करने, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने और भगवान राम का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने यूपीए के समय में राम सेतु पर हलफनामा और विदेश में भगवान राम को काल्पनिक बताने वाली राहुल गांधी की टिप्पणियों जैसे पिछले कार्यों का हवाला देते हुए तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया। राहुल गांधी पर अपने ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “पहले उन्होंने सेनाओं का अपमान करके, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर, पाकिस्तान को क्लीन चिट देकर ‘राष्ट्रद्रोह’ किया।
6 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संविधान में संशोधन कर विधानसभा और लोकसभा चुनाव 5 साल में एक बार एक साथ कराए जाने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा के लोगों की मांग है कि ‘बार-बार चुनाव का नाटक बंद होना चाहिए’
7 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सभी पाकिस्तानी सामानों पर प्रतिबंध लगाने का पुरजोर समर्थन किया। एक बयान में उन्होंने दोहराया कि “पाकिस्तान के साथ जमीन, हवा या जलमार्ग से कोई व्यापार नहीं किया जाएगा”। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान को “सबक सिखाना होगा” .
8 आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने यूरोप पर कटाक्ष किया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “जब हम दुनिया को देखते हैं, तो हम भागीदारों की तलाश करते हैं, हम उपदेशकों की तलाश नहीं करते। खास तौर पर, ऐसे उपदेशक जो विदेश में जो उपदेश देते हैं, उसे अपने देश में नहीं अपनाते। यूरोप का कुछ हिस्सा अभी भी उस समस्या से जूझ रहा है। यूरोप वास्तविकता की जांच के एक निश्चित क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है। वे आगे बढ़ने में सक्षम हैं या नहीं, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें देखना होगा…
9 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार पाकिस्तानियों को बैन कर रही है। वहीं इसी बीच भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लिया है। पीपीपी पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक्स अकाउंट भारत में बंद कर दिया गया है। भारत के इस कदम से पाकिस्तान को गहरा झटका लग सकता है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत पाकिस्तानी सरकार का आधिकारिक एक्स अकाउंट भी बंद किया जा चुका है।
10 भारत द्वारा पाकिस्तान से सभी आयातों पर प्रतिबंध लगाने के बाद, भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा कि यह कदम निश्चित रूप से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ देगा। साथ ही कहा कि हम ऐसे देश के साथ व्यापारिक संबंध क्यों बनाए रखें जो लगातार आतंकवादी हमले कर रहा है और पूरी दुनिया में भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है?… सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत से पाकिस्तान को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई भी आयात नहीं किया जाएगा।



