06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में आज भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके तहत 13 और 14 मई को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इसमें प्राइवेट स्कूल फीस बिल को पेश किया जाएगा।
2 भाजपा पर हमला करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि पहलगान आतंकी हमले को लेकर अभी तक हम मुहतोड़ जवाब नहीं दे पाए हैं। उन्होंने कहा कि पहलगान आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि तब मिलती जब आतंकवादियों को उनके किए की सजा मिल पाती, अगर उनके पीछे की ताकतों को सजा मिल पाती। उन्होंने कहा कि वे फिर केंद्र सरकार को सुझाव दे रहे हैं कि राजनीति रैलियों को छोड़कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने की योजना बनाएं।
3 पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पहलगाम में हमला हुआ और निर्दोष पर्यटकों को उनके बीवी-बच्चों के सामने मार दिया गया। यह पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित था। उन्हें पीड़ितों के परिवारों और देश के आंसुओं की कीमत चुकानी होगी। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों और उनके मददगारों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर पाएंगे।”
4 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने अभय चौटाला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि हरियाणा को पंजाब से पानी मिलता रहेगा। उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अभय सिंह चौटाला हमेशा राजनीतिक ख्यालों में रहते हैं। वह इस तरह की राजनीति की बयान बाजी करते रहते हैं। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार है और गति के साथ विकास कार्य हो रहे हैं।
5 एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने निशाना साधते हुए कहा कि मुझे कभी-कभी समझ नहीं आता, ओवैसी साहब बीजेपी से लड़ रहे हैं या तेजस्वी यादव से. सीमांचल के कोने कोने में लोग जानते हैं कि जो यह वक्फ की लड़ाई है, ये हिंदू, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा मिलकर लड़ रहे हैं. ओवैसी साहब, एकांगी सोच सीमांचल नहीं चाहता है. उसे इंद्रधनुष ही सोच चाहिए. जो आपके पास नहीं है. लड़िए हमसे, लेकिन ऐसा लगे कि आप बीजेपी से लड़ रहे हैं.
6 भाजपा नेता तरुण चुघ ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर भगवान राम और अन्य देवताओं को पौराणिक बताने के लिए निशाना साधा। चुग ने कहा कि भगवान राम कोई मिथक नहीं बल्कि देश की आत्मा हैं। हर प्राणी में राम हैं। अगर आप इटली का चश्मा पहनेंगे तो भगवान राम को कैसे खोज पाएंगे?
7 भाजपा नेता शाहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “प्रभु श्रीराम का अपमान करना अब कांग्रेस की पहचान बन गया है। इससे पहले भी कांग्रेस ने राष्ट्रविरोधी चेहरा दिखाया—पाकिस्तान का समर्थन करते हुए, सेना का अपमान करते हुए—और अब वह यह भी साबित कर रही है कि वह किस प्रकार हिंदू विरोधी और राम विरोधी है। यह कांग्रेस का असली चेहरा है।
8 कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा और पंजाब के बीच भाखड़ा बांध के पानी के बंटवारे के विवाद पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आलोचना की और कहा कि उनकी नीतियां ‘भटकाव, लटकाव और बरगलाओ’ हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के सीएम भगवंत मान और बीजेपी इसमें एक साथ हैं।
9 केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि वे हमारी सेना को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारी सेना कमजोर नहीं होगी। बीएल वर्मा ने कहा, “कांग्रेस नेता ऐसे बयान देते हैं जो पाकिस्तान समर्थक हैं। वे हमारी सेना को कमजोर करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हमारी सेना कमजोर नहीं होगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना सही समय पर मुंहतोड़ जवाब देगी.
10 अहमदाबाद में UPSC और GPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का जोरदार स्वागत किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए नजर आए।



