03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है. इस वजह से इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा नहीं किया जा सकता है. मीटिंग के दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी मारे गए हैं. ये मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बदला लेने की बात कर रहा है.

2 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, “हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।

3 ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। बता दें कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए यह कार्रवाई की है। भारत के इस एक्शन से हर जगह भारतीय सेना और पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है। ऐसा ही नजारा मुंबई में देखने को मिला। बता दें कि मुंबई शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद दादर रेलवे स्टेशन के बाहर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा में पोस्टर लगाए।

4 बहुचर्चित केस नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी आज अदालत में अपना पक्ष रखेंगे। उनके अधिवक्ता राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी ओर से दलील पेश करेंगे। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से पहले सभी आरोपितों को नोटिस जारी किया था।

5 दिल्ली कांग्रेस के नेता उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाक पीएम शहबाज शरीफ ने अपने संसद में कहा कि पाक सेना ने भारत के तीन राफेल जेट मार गिराए. उनके इस बयान से साफ है कि पाकिस्तान भारतीय सेना की कार्रवाई से सबक लेने को तैयार नहीं है.

6 सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।

7 भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किये जाने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। ऐसे में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद हिमाचल प्रदेश के साथ लगते तिब्बत बॉर्डर से लेकर जम्मू-कश्मीर-पंजाब से सटी प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वाहहिं बता दें कि राज्य के प्रमुख बिजली प्रोजेक्टों, बांधों, पर्यटन स्थलों, भीड़ वाले इलाकों खासतौर पर प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। किसी भी स्थिति से निपटने के मद्देनजर शिमला में मॉक ड्रिल भी की गई।

8 राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ऐसे में अगर आप भी अपने पेडिंग चालान निपटाने के लिए लोक अदालत का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए ये बड़ा मौका साबित होने वाला है। दरअसल, 10 मई यानी कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आप लंबित चालान या नोटिस का निपटारा करा सकते हैं। दिल्ली में 31 जनवरी 2025 तक जारी किए गए कंपाउंडेबल ट्रैफिक नोटिस और चालान निपटाने का मौका है। बता दें कि दिल्ली के सभी न्यायालय परिसरों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लोक अदालत लगेगी।

9 सेना द्वारा किये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातर बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसी बीच लालू यादव के बड़े तेज प्रताप यादव ने बॉर्डर पर जाने की बात कही है। जो की अब चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए बॉर्डर पर जाने की बात लिखी है। तेज प्रताप यादव ने लिखा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा।

10 जेडीयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को ललकारा था, जिसका जवाब मिलना ही था। पाकिस्तान ने जब-जब हिमाकत की है, भारत ने उसे उसकी हैसियत दिखाई है। वर्ष 1965, 1971 और उसके बाद कारगिल, उरी से लेकर बालाकोट तक जो कुछ भी हुआ, वह इसका प्रमाण है। इसके बावजूद अगर पाकिस्तान को लगता है कि भारत चुप बैठ जाएगा, तो यह उसकी नादानी है।

Related Articles

Back to top button