सवाई मानसिंह स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, जयपुर में मचा हड़कंप
यह धमकी जयपुर के क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा था: "अगर हो सके तो सबको बचा लो।" सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को गुरूवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कप मच गया।यह धमकी जयपुर के क्रीड़ा परिषद को एक ईमेल के जरिए भेजी गई, जिसमें लिखा था: “अगर हो सके तो सबको बचा लो।” सूचना मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई। स्टेडियम परिसर की गहन तलाशी ली।
प्रारंम्भिक जानकारी के अनुसार, यह धमकी कथित रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” के खिलाफ दी गई है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि “ऑपरेशन सिंदूर” किस संदर्भ में है। जांच एजेंसियां मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं और ईमेल के स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। इस धमकी के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है और कहा है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
जयपुर के क्रीड़ा परिषद को मिले धमकी भरे ईमेल में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. परिषद को मिले ईमेल में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी जिक्र है. स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी के बाद उसे खाली करा ली गई. साथ ही जांच एजेंसियां स्टेडियम की तलाशी में जुटी है. हालांकि, अभी तक की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. बता दें कि इसी स्टेडियम में हफ्ते भर बाद यानी 16 मई को आईपीएल का मैच है.
बता दें कि भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे. जिन स्थानों पर सेना ने एयर स्ट्राइक किया उनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने ये हमले किए थे.
इससे पहले सरकार ने पहले 24 अप्रैल 2025 को नेताओं को सियासी दलों को हमले के बारे में जानकारी देने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी दलों ने सरकार का साथ देने का भरोसा दिया था. बता दें कि भारतीय सेना के हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. जम्मू कश्मीर स्थित नियंत्रण रेखा पर दोनों ओर से बड़े पैमाने पर गोलीबारी जारी है. पाक सेना की गोलीबारी में भारत के 15 नागरिकों के मरने की सूचना है. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य चौकियों को ध्वस्त करने का दावा किया है.



