03 बजे तक की बड़ी खबरें

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’...... और फिर पाकिस्तान के हमले के जवाब में...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’…… और फिर पाकिस्तान के हमले के जवाब में की गई सफल कार्रवाई के बाद एक ओर जहां बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है…… तो कांग्रेस भी अब सशस्त्र बलों के सम्मान में बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने जा रही है…… कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पार्टी अगले हफ्ते से 15 राज्यों में 10 दिनों तक ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन करेगी…..

2… पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में हालात लगातार नाजुक बने हुए हैं…… मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जानबूझकर आम कश्मीरियों पर हमले किए गए….. बारामूला के उरी के सलामाबाद में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि “उरी, तंगधार, राजौरी और पुंछ में भी यही स्थिति है…..

3… मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित बयान दिया…… इसी के बाद मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन पर एफआईआर करने का आदेश दिया…… जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी…… हालांकि यहां से भी उन्हें निराशा मिली….. और सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी….. इस पर अब कल सुनवाई होगी……

4… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंच चुके हैं…… रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं जवानों की शाहदत को नमन करता हूं…… ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपने जो कुछ भी किया उसपर पूरे देश को गर्व है……. मैं रक्षा मंत्री के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में भी धन्यवाद देना चाहता हूं….. जम्मू कश्मीर की जनता ने इस समय एकजुटता दिखाई वो अपने आप में काफी अहम है…..

5… जिस समय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ उस टाइम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे….. हालांकि, अब सामने आया है कि पीएम ने सऊदी में ही तय कर लिया था कि….. इस बार बड़ा करेंगे….. पीएम ने यह सऊदी में ही निर्णय ले लिया था कि पाकिस्तान पर भारत पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए स्ट्राइक करेगा…..

6… ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की अग्नि-6 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल ICBM दुनिया भर में चर्चा का विषय हैं…… लंबी रेंज वाली यह मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है…… जिसके जरिए एकसाथ कई लक्ष्यों पर प्रहार संभव है…… यह भारत की सेकंड स्ट्राइक क्षमता को मजबूत करती है….. और रणनीतिक सुरक्षा को काफी बढ़ाती है…..

7… सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ संसोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई…… अब इस मामले में अगली सुनवाई मंगलवार 20 मई को होगी…… बता दें कि अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की तरफ से वक्फ कानून 1995 की वैधता को चुनौती देने वाली किसी भी याचिका पर विचार नहीं किया जाएगा…..

8… यूपी की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कुल 10 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई…… इस बैठक में राज्य के विकास, कृषि, उद्योग, दुग्ध उत्पादन, नगर विकास….. और ग्रामीण पंचायतों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए…… खास बात यह रही कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर कैबिनेट द्वारा अभिनंदन प्रस्ताव भी पारित किया गया……

9… रायबरेली भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कासिम नकवी ने सीएम योगी को पत्र लिखकर सहारनपुर के औरंगजेबपुर गांव का नाम बदलने की मांग की है…… वे चाहते हैं कि गांव का नाम किसी आक्रांता के बजाय वीर अब्दुल हमीद या अशफाक उल्ला खान जैसे क्रांतिकारी के नाम पर रखा जाए……

10… भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर व्‍यापार वार्ता चल रही है…… इस बीच, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने Apple के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्‍पल प्रोडक्‍ट्स बनाने से मना किया है…… ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्‍पल के प्रोडक्‍ट्स बनाओ…… वो खुद अपना देख लेंगे……

 

 

Related Articles

Back to top button