03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले सियासी बयानबाजी जारी है। वहीं इसी पीएम मोदी के आगमन से पहले राजद प्रवक्ता शक्ति यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के दौरे से एनडीए गठबंधन को फायदा होने वाला नहीं है. राजद नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. शक्ति यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह अस्वस्थ हैं. पर्दे के पीछे से सत्ता पर कब्जा करने के बाद बीजेपी अब सामने से कब्जा करने की कोशिश में है. पीएम मोदी के बिहार आने से एनडीए को कोई फायदा नहीं होगा. जदयू-बीजेपी गठबंधन की सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है.”

2 इंडोनेशिया में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक में बोलते हुए जेडी(यू) सांसद संजय झा ने कहा, “हमारे सभी संवादों में, इंडोनेशिया का आतंकवाद के कृत्यों की स्पष्ट निंदा करने का संदेश और आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति स्पष्ट रही है… अब से, भारत आतंकवादियों और उन्हें बढ़ावा देने वाले देश के बीच कोई अंतर नहीं करेगा। हम किसी भी परमाणु ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेंगे।

3 अरविंद केजरीवाल ने आबकारी घोटाले से जुड़े सीबीआई और ईडी के मामलों के चलते पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में एनओसी की मांग करते हुए आवेदन किया है। अदालत ने ईडी और सीबीआई को नोटिस जारी कर 4 जून तक जवाब मांगा है। केजरीवाल के अधिवक्ता ने बताया कि उनके मुवक्किल का पासपोर्ट 2018 में ही एक्सपायर हो चुका है।

4 तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव का मामला सामने आने के बाद से सियासी पारा हाई है। वहीं इस बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने बड़ा कदम उठाया है. अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने यह फैसला लिया. आकाश लगातार अपनी बहन अनुष्का यादव और तेज प्रताप यादव के समर्थन में मीडिया में बोल रहे थे. मीडिया में आने के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है.

5 कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम के बारे में “बार-बार” किए गए दावों पर पीएम मोदी की चुप्पी की आलोचना की। “राष्ट्रपति ट्रंप ने 11 दिनों में 8 बार 3 देशों, अमेरिका, सऊदी अरब और कतर में कहा है कि यह युद्ध विराम मेरी वजह से हुआ है, और मैंने टैरिफ का इस्तेमाल किया है और दोनों देशों से कहा है कि अगर आप युद्ध विराम करवाते हैं, तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा। हमारे प्रधानमंत्री टैरिफ के बारे में सुनना नहीं चाहते हैं; हमारे प्रधानमंत्री केवल ‘तारीफ’ सुनना चाहते हैं। इसलिए, प्रधानमंत्री इस पर चुप हैं।

6 दिल्ली सरकार के सौ दिन पूरे होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी के कार्यकाल पर आप लगातार हमलावर है। वहीं इसी बीच आप नेता आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली वालों का जीवन नरक बना दिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा ”बेहतर काम करना और अपने वायदे पूरे करना तो छोड़िए, बीजेपी ने 10 साल से चलती हुई दिल्ली की व्यवस्था को, 100 दिन के अंदर ठप कर दिए. आज आप 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड जारी कर रही है. बीजेपी हर तरह से फेल है. 15 मुद्दे हमने रखे हैं, ये रिपोर्ट कार्ड घर घर लेकर जाएंगे.”

7 कांग्रेस के कुछ नेता लगातार शशि थरूर की आलोचना कर रहे हैं। पार्टी नेता उदित राज ने थरूर को बीजेपी का सुपर प्रवक्ता कहा था। कांग्रेस के एक और नेता पवन खेड़ा ने थरूर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पवन खेड़ा ने थरूर की बुक The Paradoxical Prime Minister का हवाला देते हुए उन पर कटाक्ष किया है। पवन खेड़ा ने एक पोस्ट किया है। पोस्ट में थरूर की बुक का एक पेज शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है कि मैं शशि थरूर द्वारा पुस्तक ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ में सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में लिखे गए लेख से सहमत हूं।

8 पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा के एजेंडे का समर्थन करने पर वह आज भी मुख्यमंत्री होतीं लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधा और गुपकार घोषणा के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने वक्फ बिल के मुद्दे पर एकता की कमी पर निराशा जताई और कहा कि इससे मुसलमानों को ताकत मिलती।

9 दिल्ली की मुख्यमंत्री ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में तीन स्वास्थ्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें मेडिकल जेनेटिक वार्ड नेशनल एडेवांस टेस्टिंग लैब और ह्यूमन मिल्क बैंक शामिल हैं। मेडिकल जेनेटिक वार्ड नवजात शिशुओं के आनुवंशिक रोगों का इलाज करेगा जबकि एनएटी लैब रक्त जनित रोगों की पहचान करेगी।

10 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से एक तरफ जहां अब चीजें धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। तो वहीं दूसरी तरफ देशभर में जांच एजेंसियां एक्टिव हैं। ऐसे लोगों की तलाश जारी है जिन्होंने देश के साथ गद्दारी की और पाकिस्तान का साथ दिया है। जांच एजेंसियां ने अब तक कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है और पूछताछ की जा रही है। वहीं इसी बीच राजस्थान के जैसलमेर से एक गिरफ्तारी हुई है. जैसलमें से एक सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आरोपी सरकारी कर्मचारी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी भेज रहा था. आरोपी का नाम शकूर खान बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button