05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 लखनऊ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या किए जाने के बाद ये मामला चर्चा में बना हुआ है। वहीं इसी बीच अब इस मामले पर हिंदू महासभा के नेता ने पुलिस और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिंदा रहते परिवार को न्याय नहीं मिला है.
2 यूपी में रोजगार मिशन युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। इस मिशन के तहत विभिन्न विभागों के सहयोग से युवाओं को कौशल विकास भाषा प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस मिशन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें बेहतर भविष्य प्रदान करना है।
3 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच सीएम ने भरोसा जताया कि इस राज्य को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और तेजी आएगी। योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि प्रदेश में जारी विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की वजह से इस प्रदेश के लोगों का जीवन स्तर निरंतर सुधर रहा है।
4 यूपी में इन दिनों बिजली विभाग की कार्यवाई जारी है। वहीं इसी बीच उरई शहर में बिजली चोरी रोकने के लिए हर घर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक 3600 से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं और बाकी घरों में भी जल्द ही मीटर लगा दिए जाएँगे। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को कई फायदे होंगे जैसे कि गलत बिल आने से छुटकारा रीडर के घर आने की जरूरत नहीं रिचार्ज खत्म होने पर बिजली अपने आप बंद हो जाएगी।
5 भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि उन्हें राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए. इसके अलावा सिंह ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की समाधि पर हो रही राजनीति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा- विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है,वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो.’
6 मुख्यमंत्री योगी की गरीबी मुक्त प्रदेश के लिए महत्वाकांक्षी योजना ‘जीरो पावर्टी’ अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की लगातार समीक्षा के बाद अति गरीब परिवारों का सर्वेक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि इन्हें योजनाओं का लाभ देकर गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके।
7 यूपी में जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करने की तैयारी है. इसके लिए वे लोग पात्र माने जाएंगे, जिन्हें शहरों में 20 सालों में केंद्र, राज्य की किसी भी आवासीय योजना में लाभ नहीं मिला है. इस बार योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के साथ मध्य आय वर्ग के लोग भी पात्र माने जाएंगे. इसके दायरे में सालाना छह से नौ लाख रुपये कमाने वाले पात्र माने जाएंगे. इस योजना में मध्य वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए मकान दिया जाएगा.
8 सीएम योगी ने राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली. उन्होंने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 5 जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न कर लें. साथ ही उन्होंने काह कि नाबालिग ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का संचालन न कर पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सुचारू रूप से की जाए.
9 यूपी के बदायूं में नए साल के पहले दिन एसएसपी ऑफ़िस के गेट पर सदर कोतवाली क्षेत्र के नई सराय इलाके के रहने वाले युवक गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत में पुलिस उसे अस्पताल ले गई. घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल में पुलिस अफसर पहुंचे. घायल गुलफाम ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
10 साल के पहले दिन वाराणसी की कैंट पुलिस व सर्विलांस सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों के साथ चोरी की कुल 13 बाइक बरामद की गई है। चोरों के पास से बरामद दो पहिया वाहनों में कैंट के चार, मंडुआडीह के दो, रोहनियां व जैतपुरा थाने के एक- एक वाहन शामिल हैं। जबकि अन्य की जांच की जा रही है।