राहुल गांधी को राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए: बृजभूषण शरण सिंह  

4PM न्यूज नेटवर्क: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज (1 जनवरी) को बड़ा बयान सामने आया है। बृजभूषण सिंह ने पूर्व पीएम के स्मारक को लेकर हो रही राजनीति पर लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजनीति में सक्रिय रहना चाहिए, क्योंकि देश को उनकी जरूरत है। विपक्ष और राहुल गांधी का राजनीति में सक्रिय रहना बहुत जरूरी है, वे ऐसे मुद्दे उठाएं जिससे लोगों को फायदा हो।

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर भाजपा नेता ने कहा कि जब सरकार ने इसे मंजूरी दे दी या फिर प्रधानमंत्री का वजन ही अपने आप में एक मंजूरी है। गृह मंत्री ने कह दिया और सैंक्शन भी कर दिया। इसके बाद इन लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी या कांग्रेस ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिनसे जनता का कोई सरोकार नहीं है।

पूर्व सांसद ने कहा कि मैं चाहुंगा कि वो अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करें। हनुमान जी का दर्शन करें और सदबुद्धि प्राप्त करें। देश को उनकी जरूरत है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम आतिशी द्वारा धार्मिकस्थल न तोड़े जाने को लेकर LG को लिखे पत्र पर कहा कि केजरीवाल ड्रामा पार्टी है। उसके बारे में मैं नहीं बोलूंगा। ऐसे में अब बृजभूषण सिंह के इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में तेज है।

Related Articles

Back to top button