05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अपना दल एस की लखनऊ में आयोजित बैठक के बाद यूपी सरकार के मंत्री व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने अपने विरोधियों पर जमकर निशाने साधे। उन्होंने कहा कि में 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था, मेरी चार सर्जरी हुई हैं। अब हमें पार्टी के काम में जुट जाना है। हम महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि पर कार्यक्रम करेंगे। पिछले कुछ दिनों से मैं ज्यादा खबरों में हूं।
2 उत्तर प्रदेश के कासगंज में 6 साल पहले दंगा हुआ दंगा एक बार फिर चर्चा में बना गया है। बता दें कि उस दंगे में चंदन गुप्ता की हत्या हुई थी। उनकी हत्या में शामिल 28 लोगों को गुरुवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। लखनऊ में एनआईए कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। 26 जनवरी 2018 में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए विवाद में हिंसा भड़क गई थी उसी में चंदन की हत्या हो गई थी।
3 टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए योगी सरकार लगातार एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। वहीं इसी बीच इसे लेकर सीएम योगी ने बैठक में कहा कि एक भी टीबी रोगी छूटने न पाये, यह सबका साझा दायित्व है। अभियान के तहत सीएम योगी ने सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस और कुलपतिगणों को शपथ दिलाई। कहा कि टीबी रोगियों को उपचार के लिए हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएंगे।
4 उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने 2025 में मदरसों में निर्धारित अवकाशों की सूची जारी कर दी है। इसमें धार्मिक राष्ट्रीय और साप्ताहिक अवकाश शामिल हैं। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार आरपी सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रहेगा। इसके साथ भी आपको कई छुट्टियां मिलेंगी।
5 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ दल का विधायक और उसका परिवार अपने घर में सेफ नहीं है, इससे आप उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का अंदाजा लगा सकते है। एक तरफ बीजेपी अपनी कानून व्यवस्था के कसीदे पढ़ रही है तो दूसरी तरफ उसके विधायक पर ही फायरिंग हो रही है। इससे बड़ा जंगलराज का नमूना क्या हो सकता है? उत्तर प्रदेश में बीजेपी के शासन में बीजेपी का ही विधायक ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जन क्या सुरक्षित होगें, इसका जबाव उत्तर प्रदेश की सरकार को देना होगा?
6 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वहीं ऐसे में आपको बता दें कि मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही सेहत का भी पुलिस पूरा ख्याल रखेगी। प्रमुख मार्गों पर पड़ने वाले सरकारी अस्पतालों के अलावा सैनी व कोखराज क्षेत्र में अस्थाई अस्पताल पुलिस ने बनवाएं हैं। हाईवे किनारे बने आठ प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
7 बीते कुछ दिनों से मंत्री ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीँ इसी बीच उन्हें लेकर सपा नेता शिवपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर के भगवान हनुमान जी की जाति वाले बयान पर कहा है कि उनके बारे में तो आप शुरू से जानते हो वो कब क्या बोल देंगे कोई नहीं जानता है.
8 बढ़ती ठंडी को मद्देनजर रखते हुए सरकार स्कूलों में छुटियों का आदेश दे रही है। लगातार पांचवे दिन भी सूरज नहीं निकलने से दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते नजर आए। मेरठ मुजफ्फरनगर व बागपत समेत वेस्ट यूपी के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बागपत में कक्षा एक से 12 तक के समस्त विद्यालयों की छुट्टी करने की घाेषणा की गई है।
9 सरकार की मुफ्त राशन योजना का लाभ उठाने के लिए अब ई-केवाईसी कराना अनिवार्य हो गया है। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में अभी भी 3 लाख 92 हजार 224 उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। यदि निर्धारित समय के अंदर ई-केवाईसी नहीं कराई जाती है तो उन्हें नए साल से मुफ्त राशन योजना से वंचित रहना पड़ सकता है।
10 एक तरफ महाकुम्भ में मुसलमान के जाने पर रोक लगाईं जा रही है। वहीं इसी बीच मोहम्मद कैफ के गंगा में डुबकी लगाने पर सियासत तेज हो गई है। इसे लेकर महंत यति नरसिंहानंद ने कहा है कि यह बहुत गलत हुआ है. महाकुंभ में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने से जुड़े सवाल पर नरसिंहानंद ने कहा कि एंट्री बैन होनी चाहिए. महाकुंभ हमारा पवित्र आयोजन है. कैफ के गंगा स्नान पर नरसिंहानंद ने कहा कि यह बहुत गलत हुआ है.