संभल में जामा मस्जिद के सर्वे रिपोर्ट में मंदिर के दावों का हुआ खुलासा, मंदिर की घंटी के मिले निशान

4PM न्यूज नेटवर्क: यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद का मामला थमनें का नाम नहीं ले रहीं हैं। इस दौरान शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट आज (2 जनवरी) अदालत में पेश कर दी गई है। दरअसल, संभल में अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को संभल शहर के कोट गर्वी इलाके में मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वे किए जाने के बाद से ही तनाव है। कोर्ट के आदेश पर हुए इस सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट को सौंप दी गई है। सूत्रों का दावा है कि सर्वे टीम ने अपनी रिपोर्ट में 1 हजार से ज्यादा तस्वीरें भी कोर्ट को दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्वे में शाही जामा मस्जिद के मुख्य द्वार के 2 खंभों में ऊपर की तरफ कमल की आकृति मिली है। इतना ही नहीं इसके अलावा ये भी दावा है कि कमल के फूल की आकृति के ऊपर नक्काशीदार कलश मिला है।

कमल के फूल और मंदिर की घंटी के मिले निशान

जानकारी के अनुसार दोनों आलों पर मंदिर की घंटी के निशान हैं। मस्जिद के मुख्य गुंबद के भीतरी हिस्से पर मंदिर के घंटे की जंजीर होने का दावा किया गया है। भीतरी खंभों पर शेषनाग जैसी आकृति होने का भी दावा किया गया है।

आपको बता दें कोर्ट ने 19 नवंबर को सर्वे का आदेश दिया था, इसके बाद उसी दिन सर्वे के लिए एडवोकेट कमिश्रर की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची थी, इस मामले में 19 नवंबर के बाद फिर 24 नवंबर को भी सर्वे हुआ था, जिसकी रिपोर्ट आज सौंप दी गई है। स्थानीय अदालत ने 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की दलील पर गौर करने के बाद एडवोकेट कमिश्नर से मस्जिद के सर्वे के लिए एकपक्षीय आदेश पारित किया था। इसके साथ ही कोर्ट में दायर याचिका में दावा किया गया है कि जिस जगह मस्जिद बनी है, वहां पहले हरिहर मंदिर था। इसके बाद में 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वे के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने सात और लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने इसकी पुष्टि की।
  • पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में शोएब, सुजाउद्दीन, राहत, मोहम्मद आजम, अजहरुद्दीन, जावेद और मुस्तफा शामिल हैं।
  • संभल हिंसा से संबंधित मामलों में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार हो चुकें हैं।

 

Related Articles

Back to top button