पैसा कमाने का इस महिला का है अजीबो-गरीब तरीका, खुद को गुदगुदी कर बनाती है वीडियो
आजकल पैसे कमाना इतना आसान हो गया है कि सिर्फ दिमाग लगाने की देर है और आप पैसों का अंबार हासिल कर सकते हैं। पर जरूरी है कि आप इतने तिकड़मी हों कि आपको पैसे कमाने का तरीका मालूम हो। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की एक मॉडल के काफी चर्चे हों जो बेहद अजीबोगरीब तरीकों से पैसे कमाती है। उसके काम के बारे में जानकर आपको लगेगा कि आखिर कोई ऐसा भी कर सकता है! दरअसल, ये लडक़ी खुद को गुदगुदी लगाकर वीडियो बनाती है और उससे पैसे कमाती है। उसे खुद को गुदगुदी करते हुए देखने के लिए लोग लाखों रुपये देने को तैयार हो जाते हैं।
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की मॉडल मिया बेली बोल्ड वीडियोज बनाकर पैसे कमाती हैं। वो सब्स्क्रिप्शन वेबसाइट ओन्लीफैंस पर कंटेंट क्रिएटर हैं। उन्होंने लोगों की एक फेटिश, यानी सनक को समझ लिया है और उसी का फायदा उठाकर वो वीडियो बनाती हैं। दरअसल, वो खुद को गुदगुदी करती हैं, या किसी और से करवाती हैं और फिर उसका वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट करती हैं। वीडियो के बदले वो लोगों से पैसे चार्ज करती हैं। लोग उनके गुदगुदी वाले वीडियोज देखने के लिए लाखों रुपये देते हैं। कई बार वो किसी दूसरे को गुदगुदी करते हुए, या गुदगुदी करने की एक्टिंग करते हुए भी वीडियोज बनाकर लोगों को पर्सनली भेजती हैं। इस वजह से उनके पास सैकड़ों लोगों की रिक्वेस्ट आती रहती है। इस काम से 20 साल की उम्र में ही मिया ने अपनी ड्रीम कार को खरीद लिया था। कुछ ही महीनों में वो एक प्रॉपर्टी भी खरीदने वाली हैं। उन्होंने बताया कि ये काम शुरू करने के पीछे कारण ये था कि फाइनैंशियल फ्रीडम और काम में फ्लेक्सिबिलिटी भी चाहती थीं। अब वो इतने पैसे कमाने लगी हैं कि लाइफ को काफी लग्जरी से जी रही हैं। उन्हें उनके फैंस बहुत प्यार और सपोर्ट करते हैं। अब वो अपने हिसाब से काम करती हैं, जब उनका मन होता है तब वीडियोज बनाती हैं। काम का बोझ उनके ऊपर नहीं रह गया है। इस काम के जरिए उन्होंने परिवार को भी काफी सहारा दिया है और उनकी जरूरतों को पूरा किया है।