05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम ले रहे है। बता दें कि बर्क को बगैर नक्शा पास कराए घर निर्माण के मामले में अब 16 जनवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा. एसडीएम वंदना मिश्रा ने कहा कि सांसद को 16 जनवरी का एक नोटिस दिया गया है.

2 यूपी के नंगला मंदौड की पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा समेत 12 भाजपा नेताओं पर कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। सफाई साक्ष्य के लिए कोर्ट ने 30 जनवरी की तिथि नियत की है। वहीं निजी परिवाद में मंत्री कपिल देव व सांसद हरेंद्र मलिक पर आरोप तय हुए हैं।

3 यूपी के प्रयागराज में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश सूर्यकांत ने विकसित भारत के लिए रूल ऑफ लॉ की गारंटी को जरूरी बताया है। पंडित कन्हैयालाल लाल मिश्र मेमोरियल संगोष्ठी को वरिष्ठ न्यायाधीश सूर्यकांत ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्युडीशियल सिस्टम को भी अस्पतालों के रूप में काम करना होगा।

4 आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा और AAP दोनों से ऊब चुकी है। लोग वही विकास चाहते हैं जो शीला दीक्षित के समय दिल्ली में हुआ था। जनता ने मन बना लिया है कि अब विकास के लिए, प्रगति के लिए कांग्रेस की बारी है।

5 लखीमपुर खीरी में 7000 से अधिक बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पेंशन के लिए आवेदन करने के बाद इन बुजुर्गों की पेंशन अब जिला स्तरीय समिति से स्वीकृत हो गई है। इस स्वीकृति के बाद अब इन बुजुर्गों को सरकार की तरफ से वृद्धावस्था पेंशन मिलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि यह पेंशन इन्हें वित्तीय वर्ष की चौथी किस्त के साथ मिलनी शुरू हो जाएगी।

6 उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. वो मंच से कहते हैं कि एसटीएफ पैर में नहीं सीने में गोली मारे. एसटीएफ के चीफ मुख्यमंत्री के बहुत खास हैं. अभी तक एनकाउंटर के नाम पर गुंडों को धमकाया जाता था. लेकिन, ऐसा पहली बार हो रहा है कि प्रदेश सरकार के मंत्री को धमकाया जा रहा है.

7 यूपी में इन दिनों बुलडोजर कार्यवाई जारी है। वहीं इसी बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने नियम विरुद्ध सात कॉलोनी निर्माण बुलडोजर से ध्वस्त किए। गोमती नगर विस्तार, बीकेटी व दुबग्गा में 61 बीघा में हुई कार्रवाई से बिल्डरों में हड़कंप मच गया।

8 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर है। ऐसे में सीएम योगी के विजन अनुसार उत्तर प्रदेश में हो रहा महाकुम्भ 2025 धार्मिक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहर होने के साथ ही कई मायनों में विशिष्ट है और इसी विशिष्टता को इन दोनों प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आयोजनो में पूरी प्रमुखता के साथ दर्शाने की तैयारी उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा कर ली गई है। इसमें उत्तर प्रदेश की टूरिज्म ऑफरिंग्स को शोकेस भी किया जाएगा।

9 उत्तर प्रदेश के हाथरस से जियो फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज अपहरण मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले एसटीएफ की मुरादाबाद में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक आरोपी के गर्दन के पास गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया उसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10 सिकंदराराऊ में हुए सत्संग हादसे के मामले में 10 आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय में आरोप तय किए जाने के लिए बहस हुई। अब न्यायालय ने इस मामले में 20 जनवरी की तिथि नियत की है। 3200 पेज का आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया है। पुलिस ने 676 लोगों को गवाह बनाया है।

 

Related Articles

Back to top button