05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आज गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली गई। इसमें उत्तर प्रदेश की निकलने वाली झांकी की थीम महाकुंभ पर आधारित रही। 76वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की ‘स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास’ की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। इस झांकी में महाकुंभ 2025 की झलक दिखाई गई।
2 उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अनिल राजभर ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के महाकुम्भ में जाने को लेकर कहा कि अच्छा है, सबको महाकुम्भ का हिस्सा बनना चाहिए. आज अखिलेश यादव जा रहे हैं तो उन्हें आकड़ों का भी पता चल जाएगा कि कम करके बताएं गए हैं. महाकुंभ में ज़्यादा लोग आए हैं.
3 मुगल बादशाह शाहजहां का आज दोपहर से 370 वां उर्स शुरू हुआ. तीन दिवसीय उर्स के चलते रविवार दोपहर ताजमहल के तहखाने में स्थित मुगल बादशाह शाहजहां व उनकी बेगम मुमताज की असली कब्रें खोली गई। जिन पर ही उर्स की तमाम रस्में होंगी. जिसके साथ ही रविवार दोपहर से सूर्यास्त तक पर्यटक और जायरीन की ताजमहल में फ्री एंट्री रहेगी.
4 गणतंत्र दिवस के मौके पर मदरसा फैजुल उलूम में शान से तिरंगा फहराया गया. बच्चों ने राष्ट्रगान गाया. मदरसे के संचालक और शिक्षकों ने बच्चों को शहीदों की शौर्य गाथाएं सुनाईं. जिले के अन्य मदरसों में भी कार्यक्रम कराए गए. मदरसा संचालक मौलाना असलम जावेद कासमी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए बहुत ही अहम है. इस दिन हमारा संविधान लागू हुआ था.
5 देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया था। तब से यह हमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की याद दिलाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
6 यूपी को चार हिस्सों में विभाजित करने की आवाज उठती रही है. लेकिन अब यूपी के विभाजन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम योगी ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी की असली ताकत उसकी एकता में ही है.
7 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज दोपहर प्रयागराज पहुंचे। वह बमरौली एयरपोर्ट से सीधे संगम की ओर बढ़ गए। उनके साथ उनके पुत्र अर्जुन यादव भी मौजूद हैं। संगम में सपा प्रमुख ने बेटे संग डुबकी लगाई इसके बाद वह सीधे सेक्टर 16 की ओर बढ़ गए। वहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया।
8 गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कार 2025 की घोषणा की। इस प्रतिष्ठित सूची में प्रयागराज के कला गुरु, प्रख्यात लेखक और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग के स्थापक डॉ. श्याम बिहारी अग्रवाल को पद्मश्री के लिए चुना गया है। बता दें कि 35 वर्षों तक उन्होंने शिक्षा शोध और कला के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान से विश्वविद्यालय की गरिमा बढ़ाई। उन्हें पद्मश्री मिलना संगम नगरी के लिए गर्व का क्षण है।
9 हाईकोर्ट के एक मामले में मांगी गई रिपोर्ट और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद राजस्व और वक्फ विभाग की संयुक्त जांच में करीब सवा लाख सरकारी और निजी भू-संपत्तियों को वक्फ में दर्ज करने का मायाजाल सामने आया है। प्रदेश में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड के रिकॉर्ड में कुल 127837 वक्फ संपत्तियां दर्ज हैं, लेकिन इनमें से मात्र तीन हजार संपत्तियां ही राजस्व रिकॉर्ड में हैं। सवाल उठता है कि वक्फ एक्ट की धारा-37 के तहत किसी भी संपत्ति को वक्फ में दर्ज करने के अधिकार का बेजा इस्तेमाल तो नहीं हुआ।
10 देश आज 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूरी दुनिया के सामने पेश किया गया था। तब से यह हमें भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता की याद दिलाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार काफी उत्साहित नजर आए।