05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 उपचुनाव को लेकर प्रदेश ला सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में अब आलम ये है कि बीजेपी प्रत्याशी को मंच पर मुस्लिमों के बीच टोपी पहननी पड़ी. मुस्लिम विरोध वाली छवि की वजह से विपक्ष के निशाने पर रहने वाली बीजेपी के प्रत्याशी का ऐसा करना अब चर्चा का विषय बन गया है. कुंदरकी में बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने मंच पर टोपी पहनाई है. मंच पर बीजेपी प्रत्याशी को सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी पहनाई गई.

2 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच चुनावी वादों को लेकर हुए जुबानी जंग पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने जो वादे किये वो सारे भूल गये पर हमने अपने सारे वादे पूरे किये।

3 उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में देर से आने और जल्दी जाने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। मुख्यमंत्री इसकी सीधी निगरानी करेंगे। बता दें कि दीपावली के बाद सख्त निर्देश और समीक्षा होगी। स्कूलों में उपस्थिति के आंकड़ों की भी समीक्षा होगी। अनुपस्थिति और समय का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

4 उपचुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं इसी बीच खबर है कि समाजवादी पार्टी के जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह पर वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर एक गवाह को धमकाने और गाली-गलौज करने का आरोप है। कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। विधायक के अलावा उनके साथ अन्य लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

5 दिवाली पर प्रदूषण को रोकने के लिए मेरठ में पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन इसके बावजूद पुलिस की मौजूदगी में पटाखों की बिक्री होती रही। दौराला में डेढ़ करोड़ के पटाखे बिके और लोगों ने खूब आतिशबाजी की। अधिकारियों ने पटाखे बेचने और जलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।

6 कानपुर में निरीक्षण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीन डीपीएसयू के सीएमडी के साथ बैठक की। डीपीएसयू एडब्ल्यूईआइएल ट्रूप कम्फर्ट्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजेश चौधरी और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ की प्रयोगशाला अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और आधुनिकीकरण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अफसरों से काफी देर तक बात की।

7 कृष्ण की नगरी मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम देखी जा रही है। ऐसे में गोवर्धन पूजा पर मंदिर में विधि- विधान से पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर के प्रांगण में गिरिराज जी महाराज की कृति बनायी गयी है। सबसे पहले दुग्ध अभिषेक के साथ पूजा की गई। बाद में अन्नकूट का भोग लगाया गया। दूर दराज से मथुरा पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के बाद भगवान द्वारकाधीश के दर्शन किए। साथ ही मंदिर में विधि विधान से पूजा की गई। अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग ठाकुर जी को लगाया गया। भक्त कृष्ण की भक्ति में लीन होकर नाचते- गाते हुए नजर आ रहे हैं।

8 उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे. मंत्री राजभर अपने समर्थक को वाराणसी के जिला अस्पताल देखने पहुंचे थे. इस दौरान ओमप्रकाश राजभर ने कहा 14 नवंबर तारीख के पहले उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो ओमप्रकाश राजभर चोलापुर थाना जाकर प्रदर्शन करेंगे.वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह जमीन के अंदर हो या कहीं भी उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.

9 भाईदूज पर मेरठ रीजन में परिवहन निगम की 833 बसें बहनों को भाइयों के घर पहुंचाएंगी. भाईदूज पर रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिलती है.कई बार तो बसों की किल्लत भी हो जाती है.बहनों को कोई परेशानी न हो इसके लिए मेरठ रीजन में भी बस के ट्रिप बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

10 कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि नसीम सोलंकी शरीयत के मुजरिम हैं. उन्हें तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए.

Related Articles

Back to top button