05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहने वाली योगी सरकार एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में स्थित कृषि की जमीन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने अहम फैसला लिया है. इसके तहत अब से खेती की जमीन पर बिना इजाजत के किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है, योगी सरकार ने शहरों में स्थित कृषि भूमि पर अवैध तरीके से हो आवासीय और व्यवसायिक निर्माण को देखते हुए ये फैसला लिया है.
2 सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर आज फैसला सुनाया। ऐसे में अब इस फैसले को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच इस फैसले को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “ये भाजपा की उत्तर प्रदेश की सरकार को जोरदार तमाचा है कि बिना दोषी सिद्ध हुए या कोर्ट के निर्णय के आप किसी का घर नहीं गिरा सकते हैं. मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं.”
3 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रेटर नोएडा में 200 राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। सितंबर अक्टूबर और नवंबर में सर्वे के बाद पात्रता श्रेणी में न पाए जाने पर इन राशन कार्ड धारकों को योजना से हटा दिया गया है। वहीं चार हजार से अधिक नए पात्र परिवारों को योजना से जोड़कर राशन कार्ड बनाए गए हैं।
4 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने आज दोपहर करीब डेढ़ बजे प्रतियोगी छात्र और पुलिस में झड़प हो गई। स्थिति मारपीट और हाथपाई तक आ गई। इससे हलचल मच गई। छात्रों के उग्र रुख को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स बुला ली गई। मामला उस समय बिगड़ा जब आयोग के पास टीबी सप्रू रोड पर लगे बैरिकेडिंग के बीच से होकर छात्र यूपीपीएससी गेट की तरफ आ रहे थे।
5 उपचुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इस बीच सीसामऊ सीट को लेकर जमकर चर्चा हो रही है। ऐसे में इकरा हसन ने कहा कि, सीसामऊ सीट पर हमारी जीत सौ प्रतिशत पक्की है जिस तरह से हम हिंदू और मुस्लिम एकता को एक साथ लेकर चल रहे हैं उससे जीत पक्की है. वहीं सीएम के जेल में बंद सपा विधायक इरफान के दंगाई वाले शब्द को लेकर इकरा ने कहा कि जिसे हरा नहीं पाई है ये सरकार उन्हें ऐसे ही झूठे मुकदमे में फांसती है लेकिन हमारे लोग हमारे साथ हैं.
6 भदोही के सपा विधायक जाहिद जमाल बेग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आदेश की अवहेलना पर न्यायालय ने उनके मालिकाना मोहल्ले स्थित तीन मंजिला मकान को कुर्क करने का आदेश दिया है। वहीं फरार चल रही उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
7 गोरखपुर में फर्जी नियुक्ति पत्रों पर 13 फार्मासिस्टों की नियुक्ति का मामला सामने आया है। सीएमओ कार्यालय से जारी इन नियुक्ति पत्रों की जांच में जालसाजी पाई गई है। सभी नियुक्ति पत्रों पर पत्रांक संख्या फर्जी पाई गई है। सीएमओ के निर्देश पर एडिशनल सीएमओ ने इस मामले में कोतवाली थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
8 नोएडा के 30 हजार किसान और 20 हजार घर खरीदारों से जुड़ी बड़ी खबर है। शासन की तरफ से फैसला ना होने के कारण किसानों को अतिरिक्त मुआवजा का मामला अटका हुआ है। ये किसान पिछले 10 सालों से 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं। यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह ने किस्त को लेकर बड़ी जानकारी दी है।
9 ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को आखिरकार चुनाव आते ही आजम खां और उनके परिवार की याद आ ही गई। काश उन्होंने ये कदम पहले उठाया होता और उनके साथ खड़े होते तो आजम खां और उनके परिवार की ये दुर्दशा नहीं होती। मौलाना ने कहा कि हम अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने रामपुर पहुंचकर आजम खां की पत्नी डॉक्टर तंजीम फातिमा से मुलाकात की।
10 कॉलेज में रैगिंग प्रतिबंधित होने के बाद भी रैगिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच नोएडा के महर्षि यूनिवर्सिटी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह सीनियर जूनियर के रूम में जाकर मारपीट कर रहे है. वहीं इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि भाजपा सरकार में प्रभुत्ववादी हिंसक वातावरण हर जगह आम हो गया है. दिखाने को प्रतिबंधित रैगिंग के बावजूद नये छात्र इसका शिकार हो रहे हैं. इस घटना का वीडियो सरेआम चल रहा है.