जोधपुर के लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े कोच में लगी भीषण आग, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप

4PM न्यूज़ नेटवर्क: राजस्थान से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। राजस्थान के जोधपुर में बुधवार (13 नवंबर) को लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े एक कोच में भीषण आग लग गई है। धुआं उठता देख रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुईं हैं। कोच में आग लगने से काफी दूर से ही धुएं का गुबार नजर आया। वहीं आसपास मौजूद लोग आग को बुझाने की काफी मशक्कत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लूणी रेलवे स्टेशन पर खड़े पेंट्रीकार कोच में आग लगी है। जानकारी के मुताबिक कोच में दो गैस सिलेंडर की वजह से आग लगी है।

इस कोच में खाना बनाते समय यह बड़ा हादसा हुआ। कोच में दो गैस सिलेंडर रखे हुए हैं, जिनको बाहर नहीं निकाला जा सका है। ऐसे में गैस सिलेंडर के फटने का डर है। अगर ऐसा हुआ तो आग और भड़क सकती है। कोच में आराम कर रहे कर्मचारियों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया। इसके साथ ही स्टेशन मास्टर ने इस घटना की सूचना स्थानीय फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • लूनी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग से लोगों को दूर रहने की सलाह दी गई है।
  • आग बुझने के बाद पुलिस मामले की जांच करेगी कि ये घटना कैसे हुई?
  • स्टेशन पर अभी भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=Z7-09ZDq5Dc

Related Articles

Back to top button