05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। दरअसल अखिलेश यादव ने नगर निगम गोरखपुर में तहसीलदार से लेकर लेखपाल तक के प्रमुख पदों पर आउटसोर्सिंग से हो रही भर्तियों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बेहतर होगा कि भाजपा पूरी की पूरी ‘सरकार’ ही आउटसोर्स कर दे तो उसका एक जगह से ही सारा कमीशन एक साथ सेट हो जाएगा।

2 यूपी में उपचुनाव होने के बाद सियासी पारा हाई चल रहा है। ऐसे में मीरापुर सीट पर मतदान के दौरान पुलिस ने एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा के बेटे को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद मीरापुर से एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा का बड़ा बयान सामने आया है. एबीपी लाइव से बात करते हुए अरशद राणा कैमरे पर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा सिर्फ 13 साल का है, मेरे बेटे के साथ बहुत ज्यादतियां की गई हैं. उसके साथ मारपीट की गई, लाठियां मारी और अभी तक नहीं छोड़ा है.

3 उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई दी और आगामी चरणों की तैयारी की शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा 23-31 अगस्त को दो चरणों में हुई जिसमें 32 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

4 ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के बिसाहडा कोल्ड स्टोरेज में सील मांस लैब रिपोर्ट में प्रतिबंधित पशु की पुष्टि के बाद लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ग्रेटर नोएडा पहुंचकर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान से मिले। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए नाराजगी जताई।

5 ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के सर्वे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने अगली तारीख 2 दिसंबर नियत की है। इस बीच संभल की जामा मस्जिद को लेकर भी विवाद सामने आया है। वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु जैन ने दावा किया है कि यह मस्जिद हरिहर मंदिर है। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया है।

6 उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए वाद दाखिल होने पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. मस्जिद की सुरक्षा बढ़ाते हुए पीएसी और आरआरएफ की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही दो रास्ते बंद कर दिए गए हैं. दो दिन पहले कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद का सर्वे किया था, जिसके बाद पुलिस ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

7 उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा पर उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र और झारखंड राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए भी बुधवार को वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हो गई. वहीं इसे लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी का डंका तो बजेगा, करहल में वोटिंग के दौरान जिस तरह से पुलिस वोटरों को आने नहीं दे रही थी. वोटरों पर पिस्तौल तानी जा रही थी तो ये लोग मैन्यूपुलेशन से डंका बजा सकते हैं. ईवीएम का दुरुपयोग कर सकते हैं. जहां इनकी सरकार है वहां वोट उड़ा देते हैं. पैसों का फैक्टर तो है ही.

8 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य लोग भी मौजूद थे। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 2002 में गोधरा ट्रेन कोच जलाने की घटना पर बनी फिल्म है। इस फिल्म की सराहना देश की कई बड़ी हस्तियों ने की है।

9 सरकार ने 50 से कम बेड वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होमों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। अब इन अस्पतालों को द क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत पंजीकरण और सुविधाओं के संबंध में पूरी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। जिसके चलते इन अस्पतालों को अपनी पंजीकरण संख्या, संचालक का नाम, बेड की संख्या, दवाओं की पद्धति, डाक्टर, नर्स और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी को निर्धारित डिस्प्ले बोर्ड पर स्पष्ट रूप से दर्शाना होगा।

10 उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के चौराहे के पास गाटा संख्या 30 पर अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन ने कार्रवाई की। तीन पक्के मकानों का अवैध निर्माण गिराया गया और दो दर्जन लकड़ी व टीन के खोखे कब्जेदारों ने पहले ही हटा लिए। यह जमीन चक रोड के रूप में दर्ज है। याचिकाकर्ता रघुवीर सिंह लाला ने कार्रवाई को अधूरी बताते हुए पुनः अदालत में अपील करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button