05 बजे तक की बड़ी खबरें
1 संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे। नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैनात था। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की है। सभी ने शांति बनाए रखी और कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी। सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने मस्जिद के सर्वे को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मस्जिद का सर्वे गलत तरीके से हुआ है।
2 बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और कारोबारी राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय आज राज कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह छापा मारा। टीम यहां राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम देखने वाले कर्मचारी और उनके करीबियों के ठिकानों पर गई। कानपुर के अलावा, गोरखपुर और कुशीनगर में भी छापेमारी की गई है। गोरखपुर से एक युवक को हिरासत में लेने की बात सामने आई है।
3 आरएलडी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने संभल हिंसा को संवेदनशील मानते हुए कहा है कि इस मामले में गलत बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा, लोगों को भ्रमित करने के लिए बयान देना गलत बात है. वहां माहौल शांत रहे, शांति रहे और लोग कानून पर विश्वास करें. हमें इस दिशा में पहल करनी चाहिए.
4 यूपी पावर कॉरपोरेशन में घाटे के बावजूद निजीकरण की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि बकाया बिल वसूलने से ही कॉरपोरेशन फायदे में आ सकता है। यूपीपीसीएल ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को विभाजित कर पांच नई कंपनियां बनाने का निर्णय लिया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को तीन और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को दो नई कंपनियों में बांटा जाएगा।
5 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित उपचुनाव में विजयी नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और पदाधिकारियों को उपचुनाव के दौरान मिले दायित्वों को लेकर की गई कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सराहा। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि टीम भावना और एकजुटता के साथ कार्य करने से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
6 संभल घटना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच संभल विधानसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने मामले की जांच के लिए कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज को शामिल करने की मांग की है. उन्होंने कहा, ”समाजवादी पार्टी मांग करती रही है कि जांच समिति में सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश शामिल होने चाहिए।
7 संभल विवाद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले विष्णु शंकर जैन ने कहा कि एससी ने मस्जिद समिति को उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा है। अदालत ने यह भी कहा कि जब तक वे उच्च न्यायालय का रुख नहीं करते और मामला सूचीबद्ध नहीं हो जाता, तब तक निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक रहेगी।
8 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हमले की घटनाओं के बीच इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध बेहद खराब हो गए हैं. इस पूरे मामले पर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को ऐसा नहीं करना चाहिए. हम भी उन्हें समझा रहे हैं. नहीं तो फिर अपने ढंग से समझाया जाएगा.
9 संभल में हुई हिंसा के बाद सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि इत्तिहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने सीवी गंज थाने पर हिरासत में ले लिया है. साथ ही संभल जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बता दें कि गुरुवार को बरेली स्थित अपने आवास से तौकीर रजा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया था कि वह कल जुमे की नमाज अदा करने के बाद अपने साथियों के साथ संभल हिंसा में घायल पीड़ितों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
10 श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में अन्य मामलों की वजह से शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अब 9 दिसंबर को सेवन रूल इलेवन याचिका पर विस्तार पूर्वक सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि 5 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने सेवन रूल इलेवन याचिका सुनवाई की थी। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को जवाब दाखिल करने को कहा था। हालांकि शुक्रवार को इस पर सुनवाई नहीं हो सकी।