05 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ जहां बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर 1.19 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने उनके घर के बाहर बुलडोजर चलाकर नाली पर बनी सीढ़ियां और स्लैब तोड़ दिए। जामा मस्जिद हिंसा में भड़काऊ भाषण के आरोप में भी उन्हें आरोपी बनाया गया है।

2 बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इसी बीच शाह के इस बयान के खिलाफ समाजवादी पार्टी का जबरदस्त प्रदर्शन बागी बलिया में देखने को मिला। जहाँ सपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक हाथों में बाबा साहब की फोटो व सिर पर लाल टोपी पहने समाजवादियों ने भाजपा और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

3 केजीएमयू स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि पैसे की कमी नहीं है। सेवाओं को बेहतर बनाने के बारे में सोचें। मरीजों से अच्छा व्यवहार करें। सीएम ने कहा कि केजीएमयू से पढ़कर निकले छात्रों ने गौरव बढ़ाया। काल का प्रवाह किसी का इंतजार नहीं करता है। 1905 में जब इसकी स्थापना की बात हुई तो उस समय 10 लाख रुपये में शुरू हो गया था। कहा कि आज इसका दायरा डेढ़ सौ एकड़ के क्षेत्र में होने जा रहा है। देश में बहुत कम संस्थानों में इतनी सीटें हैं।

4 उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर कहा, “आजादी की लड़ाई के समय से ही कांग्रेस डॉ. बाबा साहब अंबेडकर की विरोधी रही है। जब-जब बाबा साहब अंबेडकर ने पिछड़े, दलित, गरीब, शोसित, अल्पसंख्यकों की लड़ाई के लिए संघर्ष किया तो कांग्रेस के साथ ही संघर्ष हुआ… हमेशा कांग्रेस ने उनका विरोध किया.

5 इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा। बता दें कि अब कोर्ट में दो जनवरी से कामकाज होगा। हाईकोर्ट के आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक 23 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा। लेकिन, वर्ष 2024 का अदालती कामकाज शुक्रवार को पूरा हो गया। शनिवार को केवल कार्यालय से जुड़े कामकाज होंगे और रविवार से वह भी बंद ही जाएंगे।

6 ऊर्जा मंत्री AK शर्मा ने चिनहट के शिवपुरी बिजली उपकेन्द्र का औचक न‍िरीक्षण क‍िया। इस दौरान उन्‍होंने कई उपभोक्‍ताओं से बातचीत भी की। उन्‍होंने ब‍िल‍िंग काउंटर का भी जायजा ल‍िया। बकाएदार उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न आए और योजना के बारे में अधिक से अधिक लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने के ल‍िए भी कहा है।

7 वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या के मामले में पूर्व सांसद अतुल राय समेत आठ आरोपितों को विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट) की अदालत ने दोषमुक्त कर दिया है। यह मामला अगस्त 2011 से चल रहा था। आरोप था कि आरोपितों ने रंजीत गौड़ और विनोद गौड़ की हत्या कर उनके शवों को ठिकाने लगा दिया था।

8 स्वीडन की तर्ज पर आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे को इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने की योजना है। इससे पर्यावरण को फायदा होगा वाहनों की गति बढ़ेगी और दुर्घटना की आशंका कम होगी। इलेक्ट्रिक हाईवे के निर्माण से हाईवे पर प्रदूषण में कमी आएगी। पहला इलेक्ट्रिक नई दिल्ली से जयपुर के मध्य बनेगा। 225 किमी लंबे हाईवे पर 55 सीटर बसों का संचालन किया जाएगा।

9 महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ऐसे में हाकुंभ 2025 में आपात सेवा की तैयारियां इस बार बड़े स्तर पर की जा रही हैं। इस बीच महाकुंभ में आग जैसी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा पहली बार 4ATV फायर रोबोट और अन्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में पहली बार अग्निशमन दल द्वारा फायर रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है।

10 RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया और कहा, संघ प्रमुख के बयान से सौहार्द की बयार बहेगी। मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा कायम होगा।

Related Articles

Back to top button