06 बजे तक की बड़ी खबरें
1 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल द्वारा पत्र लिखने पर उदित राज ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वो पहले से ही उनसे मिले हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोहन भावत से केरजीवाल को जा कर मिल लेना चाहिए। ऐसा मालूम होता है कि भाजपा और आप के अभिभावक मोहन भागवत ही हैं।
2 नए साल के मौके पर गुजरात सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने गुजरात में एक नया जिला बनाने का एलान किया है। बनासकांठा को दो हिस्सा कर के वाव-थराद को नया जिला बनाया जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में इस पर फैसला किया गया। अब बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नए जिले वाव-थराद में शामिल कर दिया जाएगा।
3 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में नए साल 2025 को रक्षा सुधारों का वर्ष घोषित किया। इस दौरान कहा गया कि ये साल रक्षा क्षेत्र में कई बदलाव के संकेत लेकर आया है। बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि इस साल सुधार रक्षा तैयारियों में अभूतपूर्व प्रगति की नींव रखेंगे और 21वीं सदी की चुनौतियों के बीच भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
4 आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि सभी लोग जानते है कि 2023 और 2024 का वर्ष हम सब के लिए संघर्षों का रहा। वहीं शायद मैं समझता हूं कि जो कोशिशें की गई हमारे खिलाफ वो लोगों के आशीर्वाद के बदौलत विफल रहा। मैं भगवान से इस देश के लिए नये साल में नई खुशहाली की प्रार्थना करता हूं। नया साल सभी के जीवन में खुशहाली लाए।
5 महाराष्ट्र का सियासी पारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। वहीं इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने साल के पहले ही दिन आक्रामक पोस्ट किया है. राज ठाकरे ने नए साल की शुभकामनाओं के साथ अपने पोस्ट में कहा, “कोई किसी मराठी पर हमला करता है, तो मैं मराठी के रूप में वापस आऊंगा और अगर किसी हिंदू व्यक्ति पर हमला होता है, तो मैं हिंदू के रूप में वापस आऊंगा, यही हम कर रहे हैं.”
6 मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह द्वारा राज्य में जारी संकट के लिए माफी मांगने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह माफी बहुत पहले आ जानी चाहिए थी। “यह माफ़ी बहुत पहले आ जानी चाहिए थी…सामान्य स्थिति, शांति की बहाली के लिए न्याय बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है…वहां की सरकार और केंद्र सरकार इसमें विफल रही है,”
7 अपनी मांगों को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन जारी है जिसमें किसान ठंड की परवाह किए बिना अपनी मांगों के लिए डटे हुए हैं। नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रालियों का जमावड़ा है और युवाओं के साथ किसान परिवारों में बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे भी धरनास्थल पर पहुंच रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है और उनकी सेहत बिगड़ रही है।
8 बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में अंधे होकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 11 साल तक पुजारियों और ग्रंथियों की याद नहीं आई। अब जब जनता ने उन्हें बाहर करने की तैयारी की है, तो उन्हें सनातनियों और गुरुद्वारों की याद आ रही है। जनता पूछ रही है कि 11 साल तक अरविंद केजरीवाल कहां थे?
9 केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा, “केरल के सीएम पिनाराई विजयन का कल शिवगिरि में श्री नारायण गुरु की तीर्थयात्रा के अवसर पर दिया गया बयान बदनाम करने और अपमानित करने की INDIA गठबंधन की रणनीति पर आधारित है। इसीलिए राहुल गांधी संसद में सनातन धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वे महाकाव्यों और पुराणों की गलत व्याख्या करते हैं। उहदयनिधि स्टालिन कहते हैं कि सनातन धर्म को खत्म करना होगा। पिनाराई विजयन सनातन धर्म को राजाओं और सम्राटों के शासन को वापस लाने के लिए चित्रित करने की कोशिश करते हैं।
10 नए साल के मौके पर बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के मरीजों के लिए बड़ी घोषणा की है। मंगल पांडेय की इस घोषणा से करोड़ों मरीजों को फायदा होने वाला है। मंगल पांडेय ने नौकरी को लेकर भी बड़ी घोषणा की है। इस घोषणा से बिहार के युवाओं को स्वास्थ्य विभाग में काम करने का मौका मिलेगा। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को समय पर पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया।