महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, मची अफरा-तफरी 

4PM न्यूज नेटवर्क: दुनियाभर में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच नए साल के मौके पर महाराष्ट्र के जलना जिले में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक खड़े ट्रक से एक कार टकरा गई, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई। यह हादसा जालना शहर में सोलापुर-धुले हाईवे पर महाकाला क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार  अक्कलकोट में दर्शन के लिए गंगापुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई, जिसकी वजह से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग तीर्थ यात्रा पर निकले थे और एक ही परिवार से थे।

सभी श्रद्धालु नांदेड़ जिले के रहने वाले थे। अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अक्कलकोट पब्लिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।  हाईवे पर खड़े एक ट्रक को बीड से संभाजीनगर की ओर जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही गोंदी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहन को हटाया गया। इस मामले में पुलिस आगे की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

Related Articles

Back to top button