06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 150वीं जयंती है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा समेत तमाम दिग्गज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सभी दिग्गज नेताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

2 राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के मंत्री जोगाराम पटेल से मुलाकात की। इस दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम देश के लिए देश के लिए, मानवता के लिए, गरीब के लिए काम करे। मेरे तरफ से प्रदेश के सभी परिवारजन को शुभकामनाएं है, कि हम इतना दिन पूरे प्रदेश में शांति से रहे है।

3 जम्मू-कश्मीर ‘केंद्र शासित प्रदेश फाउंडेशन डे’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश स्थापना दिवस में एलजी मनोज सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि जब जम्मू- कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो हम राज्य का स्थापनी दिवस और अच्छे से मनाएंगे।

4 बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सभी को दिवाली की बधाई दी। इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि हर घर में प्रकाश हो। महालक्ष्मी की समृद्धि सभी पर बनी रहे। आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एक राष्ट्र एक चुनाव पर कई दलों और अधिकतर राज्यों ने सहमति दर्ज की है। ये राष्ट्र के हित में होगा। हमारी मां लक्ष्मी से कामना है कि भारत समृद्ध हो और विकसित भारत बनें।

5 झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों का ताबड़तोड़ प्रचार जारी है. इस बीच झारखंड के बीजेपी प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करते हैं, जबकि गरीबों के लए कुछ नहीं किया जा रहा है.

6 कर्नाटक के संत गोविंद आनंद सरस्वती अपनी 14 वर्षों की रथ यात्रा के दौरान कश्मीर पहुंचे हैं, जिसमें उन्होंने प्रेम और सनातन धर्म का संदेश फैलाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा के चौथे वर्ष को सफलतापूर्वक पूरा करने के उपलक्ष्य में उन्होंने कश्मीर के मार्टंड और सूर्य मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा किया।

7 आज देशभर में सरदार पटेल की जन्म जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी बीच हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री राजेश नागर ने मेवात में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरदार पटेल के सपने को साकार किया है।

8 देशभर में दिवाली की धूम देखी जा रही है। ऐसे में दीपों के पर्व दीपावली पर कान्हा की नगरी यानी की मथुरा पूरी तरह सह धज गई है। मंदिरों से लेकर बाजार और घरों तक को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। पूरे मंदिर को बिजली की झालरों से सजाया गया है। लोग उत्साहित होकर दीप जलाते हुए नजर आ रहे हैं। दिवाली पर पूरा मंदिर परिसर रोशनी से जगमग है। लोगों में जबरदस्त रौनक देखी जा रही है।

9 आयुष्मान भारत योजना पर दिल्ली बीजेपी के सभी सांसदों ने संवाददाता सम्मेलन को आज संबोधित किया. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर दिल्ली में योजना को लागू नहीं करने का आरोप लगाया. केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली सरकार बीजेपी से दुश्मनी का बदला लोगों से ले रही है. विधानसभा में घोषणा के बावजूद योजना को लागू नहीं किया गया.

10 उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. ऐसे में फूलपुर उपचुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले कांग्रेस के बागी जिलाध्यक्ष सुरेश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस पार्टी से निष्कासित सुरेश यादव के पांच समर्थक नेताओं को भी नोटिस मिली है. कांग्रेस अनुशासन समिति ने सुरेश यादव का समर्थन करने पर नोटिस जारी किया है ।

Related Articles

Back to top button